लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, लखनऊ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन केंद्रीय आयुर्वेदीय विज्ञान अनुसंधान परिषद्, द्वारा संचालित NABH certified अनुसंधान केन्द्र है। जिसमें दिनाँक 21.08.2024 से 22.08.2024 तक "Investigators and Project Personnel Training for Good Clinical Practice and Public Health Research Programme" विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के क्रम में आज दिनांक 22.08.2024 के तृतीय सत्र में डॉ. संजय जुवेकर, प्रोफेसर के.ई.एम. हॉस्पिटल पुणे एवं डॉ. सोनम चंडोक, सहायक अनुसंधान अधिकारी (Clinical Psychologist), डॉ० सुनीता अनु. अधि. (आयु.), डॉ. कल्पना कचरे अनु. अधि. (आयु.), डॉ. एकता, अनु. अधि. (आयु.), एवं चतुर्थ सत्र में . साहिल सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर-एन.आई.सी.एस.आई. आई.टी. सेक्शन, . तुषार वालिया, एन.आई.सी.एस.आई. आई.टी. सेक्शन, द्वारा परियोजना के वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता (आयुर्वेद) को टैबलेट प्रदान कर प्रशिक्षण भी कराया गया। डॉ. राकेश कुमार राणा (सांख्यिकी अधिकारी), सी.सी.आर.ए.एस, नई दिल्ली से आमंत्रित वक्ताओं के रूप मे एवं वर्चुअल माध्यम से अपनी- अपनी प्रस्तुतियाँ दी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सी.सी.आर.ए.एस. के विभिन्न परिधीय संस्थानों से सम्मिलित THCRP-TSP एवं AMHCP-SCSP परियोजना के मुख्य अन्वेषक एवं वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता (आयुर्वेद) द्वारा परियोजना संबन्धित पूछे गये प्रश्नों का समाधान वक्ताओं द्वारा किया गया। जिसमे कुल 61 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आज के सत्र के समापन में प्रभारी सहायक निदेशक डॉ० संजय कुमार सिंह द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। प्रभारी सहायक निदेशक डॉ० संजय कुमार सिंह द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। आजके सत्रों का संचालन एवं समन्वयन
डॉ० अंजलि बी. प्रसाद, अनु. अधि. (आयु.) द्वारा किया गया।