लखनऊ में IGP चौराहे पर चलती कार में लगी आग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 10, 2024

लखनऊ में IGP चौराहे पर चलती कार में लगी आग


लखनऊ : (
मानवी मीडिया) IGP चौराहे पर चलती कार में आग लग गई। कार सवार तीन लोगों ने कूद कर जान बचाई। चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। कार पूरी तरह से जल गई। जानकारी के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने का काम किया। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बाद भी सड़क पर जाम लगा रहा। कार चालक धर्मेंद्र ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि वो ओला कंपनी में कार चलाते हैं। 

बाबा हॉस्पिटल देवा रोड से सवारी लेकर हजरतगंज जा रहे थे। कार के इंजन से धुआं निकलने के बाद तीनों नीचे उतर गए। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बाद भी 2 रास्ते पूरी तरह से ब्लॉक। हॉस्पिटल से घर जा रही थी सवारीकार चालक धर्मेंद्र ने बताया कि देवा रोड के बाबा हॉस्पिटल से कार की बुकिंग की गई थी। हजरतगंज के रहने वाले पत-पत्नी को उनके घर छोड़ना था। कार की स्पीड बहुत कम थी। 

नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। कार से धुआं उठने के बाद IGP चौराहे पर ड्राइवर ने कार खड़ी कर दी। महिला कह रही थी भैया कार धीरे चलाइएधर्मेंद्र ने बताया कि गाड़ी में बैठने के बाद महिला बार-बार कह रही थी, भैया गाड़ी चलाइए। सड़क पर झटका लगने से ज्यादा दिक्कत हो रही है। धर्मेंद्र कहते हैं शायद महिला को प्रेग्नेंसी थी। ऐसे में हॉस्पिटल दिखाने आई थी। हादसे के बाद IGP चौराहा धुआं से भर गया। 

महिला की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआसंतोष ने बताया कि महिला के कहने पर ही वो कार को 20 से 30 की स्पीड में चला रहे थे। धुआं उठते ही शॉर्ट सर्किट की जानकारी मिल पाई। अगर गाड़ी की स्पीड ज्यादा होती तो अचानक ब्लास्ट भी हो सकता था। गाड़ी में पहले नहीं आई समस्यासंतोष ने बताया कि उनकी स्विफ्ट कार जिसका नंबर (UP32 GS0503) है। कार में इससे पहले कोई खराबी नहीं थी। गाड़ी हीट भी नहीं होती थी। फिटनेस और सभी कागज भी पूरे हैं। लेकिन अचानक से आग कैसे लग गई, यह सोचकर परेशान हूं।

Post Top Ad