क्या साबरमती एक्सप्रेस रेल हादसा साजिश? अब IB कर रही जांच - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 17, 2024

क्या साबरमती एक्सप्रेस रेल हादसा साजिश? अब IB कर रही जांच


वाराणसी : (मानवी मीडिया) अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन (19168) के 20 से 22 डिब्बे शनिवार (17 अगस्त) सुबह उत्तर प्रदेश के कानपुर और भीमसेन स्टेशनों के बीच पटरी से उतर गए। साबरमती एक्सप्रेस रेल हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने या फिर हताहत होने की सूचना नहीं है।अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की तत्काल कोई सूचना नहीं है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी है कि साबरमती एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और कानपुर के पास पटरी से उतर गया। ट्रैक पर इस बात के सबूत भी मिले हैं, 

जिसे सुरक्षित रख लिया गया है।रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि साबरमती एक्सप्रेस रेल हादसा किसी साजिश का भी हिस्सा हो सकता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस घटना की जांच के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) को बुलाया गया है। यूपी पुलिस भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए है। लोको पायलट ने कहा है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे ट्रैक पर हैवी बोल्डर था। बोल्डर इंजन से टकराया था, जिसके कारण इंजन का कैटल गार्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था और ट्रेन डिरेल हुई। सामने आई तस्वीरों में इस घटना के बाद कुछ निशान भी देखे गए हैं। कुछ निशान लोको से 16वें कोच के पास मिले है। हालांकि शुरुआती जांच में रेलवे ट्रैक में कोई फ्रैक्चर नहीं है।

Helpline Number: आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर

  • प्रयागराज: 0532-2408128, 0532-2407353
  • कानपुर: 0512-2323018, 0512-2323015
  • मिर्जापुर: 05442-2200097
  • इटावा: 75250-01249
  • टूंडला: 73929-59702
  • अहमदाबाद: 079-2211-3977
  • बनारस शहर: 83039-94411
  • गोरखपुर: 0551- 2208088

Trains cancelled: इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

  • 01823/01824 (वी झांसी-लखनऊ) JCO 17.08.24
  • 11109 (वी झांसी-लखनऊ जंक्शन) JCO 17.08.24
  • 01802/01801 (कानपुर-मानिकपुर) JCO 17.08.24
  • 01814/01813 (कानपुर-वी झांसी) JCO 17.08.24
  • 01887/01888 (ग्वालियर-इटावा) JCO 17.08.24
  • 01889/01890 (ग्वालियर-भिंड) JCO 17.08.24

Post Top Ad