Email का दिया जवाब तो खाता हो जाएगा खाली, साइबर सेल ने किया सावधान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 8, 2024

Email का दिया जवाब तो खाता हो जाएगा खाली, साइबर सेल ने किया सावधान

 


नोएडा (मानवी मीडिया): नोएडा में साइबर ठग लगातार लोगों को शिकार बना रहे हैं। कई अलग-अलग तरीके अपना कर वे लोगों से लाखों-करोड़ों की ठगी कर रहे हैं। साइबर थाने में अब कई ऐसे पीड़ित पहुंच रहे हैं, जिनको साइबर ठगों ने मेल भेजकर उन पर पोर्नाेग्राफी से जुड़े वीडियो देखने का आरोप लगाया। जब लोगों ने मेल का जवाब दिया, तो ठगों ने पीड़ितों को अपना शिकार बना लिया।

साइबर सेल पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि अगर उन्होंने ऐसे मेल का रिवर्ट किया, तो उनसे ठगी हो सकती है। साइबर सेल की तरफ से बताया गया है कि बीते कुछ दिनों से साइबर क्राइम करने वालों के द्वारा विभिन्न जांच एजेंसियों जैसे सीबीआई, आईबी व साइबर क्राइम इंडिया आदि की फर्जी मुहर लगाकर व अटेस्ट करके सर्टिफ़ाइड कॉपी बताकर लोगों को ईमेल करके उन पर इंटरनेट पर पोर्नाेग्राफी देखने का आरोप लगाया जाता है। यहां तक कि आईटी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की बात भी कही जाती है।

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर विवेक रंजन राय ने बताया है कि यदि आपको इस प्रकार का कोई ईमेल प्राप्त होता है, तो तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइम थाना व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। इस प्रकार के मैसेज/लिंक से सावधान रहने और बचने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि अब साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से ठगी कर रहे हैं। इससे पहले भी कई ऐसे मामले आए थे। इनमें इनकम टैक्स रिटर्न का ड्यू नहीं मिलने के मैसेज भेजे जा रहे थे और दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों के साथ लाखों की ठगी हो रही थी।

Post Top Ad