नोएडा : (मानवी मीडिया) एक नामी स्कूल ने दोपहर के भोजन में बच्चों को ‘‘मांसाहारी खाद्य पदार्थ नहीं देने” के लिए अभिभावकों को संदेश भेजा, लेकिन इस पर भयंकर बहस छिड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन ने बचाव करते हुए कहा कि यह सिर्फ उनकी तरफ से अनुरोध है। जानकारी दें कि दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर-132 में मांसाहारी भोजन नहीं लाने के नोटिस को लेकर अब विवाद बढ़ गया है। इस स्कूल की तरफ से बीते बुधवार को अभिभावकों को लंच के संबंध में नोटिस भेजा गया है।
इसमें स्वास्थ्य और समावेशिता को देखते हुए अभिभावकों से दोपहर के लंच में मांसाहारी भोजन न देने का अनुरोध किया है। बस इंटरनेट मीडिया पर यह मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है। ‘दिल्ली पब्लिक स्कूल’ ने बीते बुधवार को अभिभावकों को व्हॉट्सऐप के जरिए संदेश भेजा जिसमें कहा गया कि वे बच्चों को दोपहर के भोजन में मांसाहारी खाना न भेजें। इस संदेश में कहा गया है, ‘‘जब दोपहर के भोजन के लिए सुबह मांसाहारी भोजन पकाया जाता है तो उसके खराब होने की संभावना रहती है। यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है।