लखनऊ में CHO कर्मचारियों का प्रदर्शन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 29, 2024

लखनऊ में CHO कर्मचारियों का प्रदर्शन


लखनऊ : (मानवी मीडिया) NHM के तहत प्रदेश भर में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) का प्रदर्शन जारी हैं। सुबह से ही बड़ी संख्या में तमाम जिलों के CHO ईको गार्डन पहुंच गए हैं। और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या महिला CHO की भी हैं। इनका कहना हैं कि बुधवार को बड़े प्रदर्शन के बाद मिशन निदेशक द्वारा बुलाई गई वार्ता में हम लोगों को कुछ भी ठोस हासिल नही हुआ हैं। यही कारण हैं कि आज लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। अभी करो, अर्जेंट करो, हमको परमानेंट करो के नारों के बीच कर्मी बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे हैं। प्रदेश भर के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (CHO) ऑनलाइन अटेंडेंस के आदेश को लेकर भारी नाराजगी हैं। इसको लेकर प्रदेश भर के करीब 12 हजार CHO आज NHM मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे हैं। CHO प्रतिनिधिमंडल की हुई वार्ता, NHM मिशन निदेशक से मिला भरोसा इससे पहले बुधवार को प्रदेश भर के करीब 14000 CHO को राजधानी लखनऊ पहुंचे थे। पुलिस द्वारा NHM मिशन निदेशक कार्यालय जाने से रोकने पर रैली निकालकर ईको गार्डन पहुंचे। 

यहां हजारों की संख्या में CHO अपनी मांगो को लेकर दिनभर प्रदर्शन करते रहे। इस बीच CHO की मांगो को लेकर NHM कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल मिशन निदेशक से वार्ता के लिए पहुंचा। 2 राउंड की बैठक के बाद इन बिंदुओं पर सहमति बनी। - पहले से चल रही ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम (AMS अटेंडेंस) सभी CHO के लिए लागू रहेगा। पर अब उसमें सिर्फ कार्यालय आते समय ही हाजरी लगानी होगी। यानी एक बार ही पंच इन करना होगा। पंच आउट कही से भी हो सकता हैं। वो लोकेशन बाउंड नही रहेगा। इसके अलावा CL और ML का ऑप्शन भी इस एप पर मिलेगा। यदि किसी दिन ऑफिसियल विजिट के लिए बाहर जाना हैं तो एप के माध्यम से मूवमेंट भर कर अटेंडेंस मार्क की जाएगी। साथ ही संघ द्वारा दिये गए अन्य सुझावों को भी इसमें शामिल किया जाएगा। अलग से स्पेशल लीव भी दी जाएगी। पर कोई नया AI एप लागू नही होगा।

ट्रांसफर पालिसी के लिए फाइल चला दी गई। और जल्द ही म्यूचुअल ट्रांसफर भी शुरू किया जाएगा। PBI और सैलरी को मर्ज करने की मांग भी मान ली गई हैं। 5000 PBI का अमाउंट वेतन में जुड़ेगा । - स्टॉफ नर्स के पदों पर नियमित भर्ती के लिए सभी CHO को वरीयता मिलने का भरोसा दिया गया। समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर 4800 ग्रेड पे के मूल वेतन के बराबर वेतन किए जाने को लेकर बजट प्राप्त कर सभी CHO को 44000 + वरिष्ठता का क्रम जोड़कर वेतन दिलाने के लिए भारत सरकार से अनुमोदन लिया जाएगा। भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 6 साल की सेवा के बाद नियमित किए जाने का प्रस्ताव भी मिशन निदेशक कार्यालय से शासन को भेजा जाएगा। वार्ता के दौरान ये रहे मौजूद बैठक में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स का पक्ष रखने के लिए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री अनिल उपाध्याय, संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश महामंत्री योगेश उपाध्याय, एसोसिएशन ऑफ कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार, नागेश शर्मा , महामंत्री जनक हितेश कुशवाहा, नितिन चौधरी, नित्यंम , शिवकांत शर्मा मौजूद रहे।

Post Top Ad