कोलकाता : (मानवी मीडिया) सीआईएसएफ (CISF) कर्मियों की एक टीम बुधवार (21 अगस्त) को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची, जिसके एक दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने उस स्थान पर केंद्रीय बलों को तैनात करने का आदेश दिया.
देश भर में लोग 31 साल की महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ वीभत्स बलात्कार और हत्या के बाद बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का केंद्र रहा है सीबीआई अधिकारी आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष का लाई डिटेक्टर टेस्ट कर सकते हैं, जिन्होंने बलात्कार-हत्या पर पूरे कोलकाता में विरोध प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था.
पिछले हफ्ते मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद घोष बुधवार को लगातार छठे दिन जांच एजेंसी के सामने पेश हुएएक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि CBI घोष के जवाबों को और सत्यापित करना चाहती है. उन्हें ऐसा लगता है कि उसके कुछ सवाल के जवाबों में सच नहीं है. यही कारण है कि उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है.