बंगाल में बंद का कहर : हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 28, 2024

बंगाल में बंद का कहर : हेलमेट पहन बस चला रहे ड्राइवर


कोलकाता : (
मानवी मीडिया) आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से हुए रेप और हत्या के बाद पूरे बंगाल में लोग ममता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। कोलकाता में सचिवालय के पास से शुरू हुए इस विरोध-प्रदर्शन को नबन्ना मार्च कहा जा रहा है। बीजेपी ने 28 अगस्त को पूरे राज्य में बंद बुलाया है। वहीं, ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि कोई बंद नहीं रहेगा और सभी सरकारी कर्मचारियों को काम पर आना होगा।

जो भी एब्सेंट रहेगा, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।बुधवार 28 अगस्त को बंद के दौरान के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो में नॉर्थ बंगाल स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का ड्राइवर हेलमेट पहनकर बस चलाता हुआ दिख रहा है। NBSTC का कहना है कि उसने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर ड्राइवरों को हेलमेट पहनने की सलाह दी है। वहीं, TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के गुंडे जबर्दस्ती स्कूलों को बंद करा रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपाड़ा में एक लोकल बीजेपी नेता पर फायरिंग की खबरें भी आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी लीडर प्रियंगु पांडे एक अन्य नेता अर्जुन सिंह के घर जा रहे थे, तभी रास्ते में TMC के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार रोकी और 6-7 राउंड गोलियां चलीं। इस हमले में ड्राइवर समेत 2 लोगों को गोली लगी है, जबकि एक गंभीर घायल है।


Post Top Ad