अमेरिका : (मानवी मीडिया) टेक्सास राज्य के शुगर लैंड में हाल ही 90 फुट ऊंची हनुमानजी की मूर्ति को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. यहां कुछ स्थानीय संगठन इस प्रतिमा को लेकर विरोध कर रहे हैं. इसको लेकर रविवार (25 अगस्त) को स्थानीय चर्च समूह के कुछ लोग मंदिर परिसर में घुस गए और मूर्ति बनाए जाने पर हंगामा शुरू कर दिया. स्थानीय चर्च समूह के इन लोगों ने हनुमान जी को ‘दानवी देवता’ करार भी किया.जानकारी के मुताबिक करीब 25 लोग मंदिर के परिसर में घुसे और मूर्ति के सामने अपने धर्म की पूजा करने लगे.
बाद में जब मंदिर प्रशासन ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी, तब ये लोग गए. मंदिर के अधिकारियों ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी धर्म का अपमान नहीं किया जान चाहिए. मंदिर के संयुक्त सचिव डॉ. रंगनाथ कंडाला ने इस मामले को लेकर बताया कि पहले उन्हें लगा कि सभी लोग मंदिर में मूर्ति के दर्शन करने आ रहे होंगे, ऐसे में किसी ने उनको मंदिर परिसर में जाने से नहीं रोका गया. लेकिन कुछ ही देर में इस ग्रुप ने मंदिर में अपनी पूजा शुरू कर दी. मंदिर में घुसे लोगों ने बच्चों और मंदिर में दर्शन करने आए कुछ लोगों से कहा कि वे इस मूर्ति की पूजा नहीं करें.