उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर सॉल्व कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले सॉल्वर गिरोह के दो सदस्यों को एसटीएफ प्रयागराज ने दबोच लिया है। इन दोनों को मानिकपुर थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। गिरोह का सरगना यूपी बोर्ड का कोई लिपिक बताया जा रहा है। पकड़े गए एक आरोपी का पिता फतेहपुर में किसी थाने में दीवान पद पर तैनात है। दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। यूपी एसटीएफ को प्रतापगढ़ में बड़ी कामयाबी मिली है। सिपाही भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग के दो सदस्यों को धर दबोचा।
यह लोग अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व करने के नाम पर बरगलाकर उनसे पैसे वसूलते थे। इनका पूरा रैकेट काम कर रहा है। मानिकपुर से एसटीएफ ने शुभम सोनकर और पंकज नाम के दो लोगों पकड़ा है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि इनका सरगना बोर्ड आफिस इलाहाबाद में तैनात एक बाबू है। आरोपी शुभम सोनकर का पिता फतेहपुर में किसी थाने में बतौर दीवान तैनात है। एसटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। इनके पास से परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड सहित कई दस्तावेज बरामद हुए हैं।