➡️अयोध्या-मुस्लिम शिया समाज आज मना रहा है चेहल्लुम, फैजाबाद चौक में गम के बीच मनाया गया चेहल्लुम, कर्बला में इमाम हुसैन के शहीद होने के बाद 40 दिन बाद मनाया जाता है 40वां, जिसे चेहल्लुम भी कहते है, कर्बला में इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ दी थी कुर्बानी, जिस तरह से हिंदू समाज में किसी की मौत के बाद मनाई जाती है 13वीं, उसी तरह से मुस्लिम समाज में इंतकाल के 40 दिन बाद मनाया जाता है 40वाँ।
➡️जम्मू-कश्मीर - बीजेपी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, विधानसभा चुनाव के लिए 15 प्रत्याशियों की सूची, सुबह जारी की गई सूची बीजेपी ने वापस ले ली थी, अमित शाह,मनोज सिन्हा की बैठक के बाद नई सूची जारी, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित
➡️लखनऊ- करोड़ों की ठगी करने वाला अनिल टेकड़ीवाल गिरफ्तार, फाइनेंस कंपनी में पैसा लगाने के नाम पर बड़ी ठगी की, अनिल टेकड़ीवाल के बेटे और बहू पर भी दर्ज है मुकदमा, पुलिस ने पासपोर्ट कैंसिल कराने के लिए रिपोर्ट भी भेजी, विदेश भागने की आशंका,पुलिस पासपोर्ट कैंसिल कराएगी, अनिल टेकड़ीवाल ने लगभग 150 करोड़ रुपए की ठगी की, प्रदेशभर में अलग-अलग जिलों में लोग ठगी के शिकार हुए, गाजीपुर पुलिस ने कोर्ट के वारंट पर अनिल को अरेस्ट किया, अनिल टेकड़ीवाल के बेटे और बहू की भी तलाश, गोमती नगर समेत कई थानों पर अनिल पर फ्रॉड के केस हैं
➡️लखनऊ- नगर निगम सदन से पहले बीजेपी के कई पार्षद नाराज, इस बार होने वाले सदन में जमकर हो सकता है हंगामा, साफ-सफाई और सुनवाई ना होने से नाराज हैं BJP पार्षद, बजट देने में पार्षदों के साथ भेदभाव होने से भी नाराज, पार्षदों का आरोप, मेयर ने कई वार्डों में ज्यादा बजट दिया.
➡️लखनऊ- 10 दिन में चार रोजगार मेले आयोजित होंगे, 27 को मैनपुरी, 28 अगस्त को अलीगढ़ में रोजगार मेला, 1 सितंबर को मिर्जापुर में रोजगार मेला लगेगा, 2 सितंबर को मुरादाबाद में लगेगा रोजगार मेला, रोजगार मेले में 30 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी.
➡️लखनऊ - अखिलेश यादव राधा मंदिर दर्शन करने पहुंचे, बिजनौर रोड पर राधा मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव.
➡️सीतापुर - बिसवां में फटी शारदा सहायक नहर, कई गांव नहर के पानी में समाए, सड़क पर पहुंचा ग्रामीणों का जत्था, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, राहत बचाव के लोग नहीं पहुंचे अब तक, बिसवां सदरपुर मार्ग पर ग्राम रूषण का मामला
➡️आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की सभी को बधाई - सीएम, औरंगजेब दुष्ट प्रवृत्ति का चालबाज था - सीएम योगी, जसवंत सिंह को धोखा देकर उनकी हत्या की थी- सीएम, दुर्गादास राठौर भारत मां के सपूत - सीएम योगी, दुर्गादास की लड़ाई राष्ट्र के लिए थी- सीएम योगी, दुर्गादास जैसे लोगों के रहते आक्रांता कुछ नहीं कर सकता- CM, प्रधानमंत्री मोदी ने विकसित भारत का संकल्प लिया- CM, आगरा ब्रज भूमि का महत्वपूर्ण स्थल है - सीएम योगी, यहां राधा-कृष्ण कण कण में बसते हैं - सीएम योगी, जाति के नाम पर बांटने वालों को दुनिया जवाब देगी- CM, राष्ट्र तभी एक होगा जब हम एक होंगे - सीएम योगी, जो बांग्लादेश में हुआ वो गलती यहां नहीं होनी चाहिए- CM, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, ताकत में रहेंगे,समृद्ध रहेंगे- CM
➡️प्रयागराज- गाजियाबाद पुलिस से इलाहाबाद हाईकोर्ट नाराज, साक्ष्य छिपाकर हलफनामा दाखिल करने का मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस पर नाराजगी जताई है, कोर्ट ने यूपी के मुख्य सचिव को आदेश जारी किया, प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी से जांच कराने के आदेश, 12 सितंबर तक रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में दाखिल करें- HC, गंगानगर घाट पर नहाती महिलाओं का वीडियो बनाने का मामला, आरोपी महंत मुकेश गिरी केस में पुलिस ने जवाब दाखिल किया था, साक्ष्य छिपाकर हलफनामा दाखिल करने पर कोर्ट नाराज, SI रामपाल सिंह ने साक्ष्य छिपाकर हलफनामा दाखिल किया, जस्टिस विक्रम डी चौहान की सिंगल बेंच में हुई सुनवाई, पुलिस ने बताया कि दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच जारी, DCP ने भी कोर्ट के पूछे सवाल का सटीक जवाब नहीं दिया, अधिकारी पीड़ित को न्याय देने में रुचि नहीं ले रहे- हाईकोर्ट.
➡️लखनऊ- देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की धूम, इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़, सुबह से इस्कॉन मंदिर दर्शन करने पहुंच रहे भक्त, मंगल आरती के बाद शुरू हुए श्रीकृष्ण के दर्शन, दोपहर 12 बजे से रात्रि 12 बजे तक होगा जलाभिषेक, 1008 तीर्थस्थलों से लाए जल से होगा जलाभिषेक, रात 12 बजे छप्पन भोग लगाकर मनाया जाएगा जन्मोत्सव.
➡️फतेहपुर- पुलिस और गौ तस्कर के बीच हुई मुठभेड़, पाताली देवी मंदिर के पास गौ तस्कर से मुठभेड़ , गौतस्कर राजा उर्फ दन्ना के पैर में लगी गोली, गंभीर रूप से हुआ घायल,अस्पताल में कराया भर्ती, तमंचा, कारतूस, धारदार हथियार अन्य सामान बरामद, अभियुक्त पर अलग-अलग थानों में दर्ज है 7 मुकदमें, जहानाबाद पुलिस,क्राइम ब्रांच की टीम ने की कार्रवाई.
➡️फतेहपुर - तालाब में नहाते समय 12 साल का किशोर डूबा, कड़ी मशक्कत के बाद तालाब से किशोर को निकाला, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में किशोर की मौत, मलवां थाना क्षेत्र के अमौरा गांव का मामला
➡️प्रतापगढ़- कॉलेज के लिपिक पर चाकू से हमला, कार सवार लोगों पर हमले करने का आरोप, गला दबाकर मारते हुए धमकी देकर भागे, पैसे के लेनदेन का चल रहा है विवाद, पुलिस ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, हालत गंभीर होने पर प्रयागराज किया रेफर, नगर के संग्रामपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.
➡️अम्बेडकरनगर- गन्ने के खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, अर्धनग्न अवस्था में मिले शव की नहीं हो पाई शिनाख्त, हत्याकर शव को गन्ने के खेत में छिपाने की आशंका, मौके पर शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पुलिस, सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सीहमऊ मोलनापुर का मामला.
➡️बुलंदशहर- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्रक में उतरा करंट , हाईटेंशन लाइन टच होने से रास्ते में ट्रक में उतरा करंट, ट्रक के परिचालक की मौत, चालक समेत 4 लोग झुलसे, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, नरसेना थाना क्षेत्र के नगरिया के पास हुआ हादसा.
➡️अलीगढ़- तेज धमाके के साथ विद्युत ट्रांसफार्मर फटा, ट्रांसफार्मर फटने से गर्म तेल 3 लोगों पर गिरा, गर्म तेल से तीनों लोग गंभीर रूप से झुलसे, उपचार के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेजा, डॉक्टरों ने व्यक्ति को किया मृत घोषित, मां और बेटे का अस्पताल में चल रहा है उपचार, अलीगढ़ के अतरौली कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡️सहारनपुर - संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही की मौत, पुलिस लाइन में खून से लथपथ पड़ा मिला शव, बड़गांव थाने में पोस्टिंग पर था सिपाही, आगरा का रहने वाला था मृतक सिपाही सन्नी, नवीन बैरंग बिल्डिंग के प्रथम तल पर मिला शव, सदर बाजार पुलिस मामले की जांच में जुटी, सदर बाजार क्षेत्र के पुलिस लाइन का मामला.
➡️अमरोहा - 7 वर्षीय मासूम छात्रा की हार्ट अटैक से मौत, स्कूल में यूकेजी की छात्रा की हालत बिगाड़ी थी, शिक्षकों ने छात्रा को अस्पताल में कराया भर्ती, अस्पताल में डॉक्टरों छात्रा को मृत घोषित किया, क्लास में पढ़ाई के दौरान सीने में हुआ था दर्द, रहरा थाना क्षेत्र के शकरगड़ी की निवासी थी छात्रा
➡️मथुरा- जन्माष्टमी पर मथुरा में कवि कुमार विश्वास, कुमार विश्वास ने रमण रेती की मिट्टी पर लोट लगाई, यहां बचपन में भगवान कृष्ण रमण रेती पर लेटते थे, कवि कुमार विश्वास मथुरा में रमण रेती आश्रम पहुंचे, कुमार विश्वास ने वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन किए, ब्रजवासियों से मिलकर कुमार ने प्रभु कृष्ण की लीलाएं सुनीं.
➡️बरेली- मिलावटी मिठाई के कारखाने पर छापेमारी से हड़कंप, एसडीएम सदर और फूड विभाग ने मारा छापा, मिलावटी मिठाई फैक्ट्री और दुकान को किया सीज, निर्मित मिठाई को कराया नष्ट, मिठाई में मिले कीड़े, मिठाई फैक्ट्री मालिक के खिलाफ एफआईआर के निर्देश, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपलसाना चौधरी का मामला.
➡️गोरखपुर- युवक की चाकू मारकर हत्या से मचा हड़कंप, नकुल नाम के युवक की 5 युवकों ने की हत्या, विवाद के बाद नकुल की चाकुओं से प्रहार कर हत्या, खोराबार पुलिस ने कई आरोपियों को हिरासत में लिया, खोराबार थाना क्षेत्र के पकवा चौराहे का मामला.
➡️आगरा - सीएम योगी आदित्यनाथ का हिंदुओं पर बड़ा बयान, जो बांग्लादेश में हुआ वो गलती यहां नहीं होनी चाहिए- CM, बटेंगे तो कटेंगे, हमें एक रहना होगा - CM योगी, राष्ट्र तभी एक होगा जब हम एक होंगे - CM योगी, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे, ताकत में रहेंगे,समृद्ध रहेंगे- CM, राष्ट्र से बढ़कर कुछ भी नहीं है - CM योगी
➡️दिल्ली- जम्मू कश्मीर चुनाव के लिए BJP ने प्रत्याशियों की सूची जारी की, बीजेपी ने प्रथम चरण के 15 प्रत्याशियों की सूची जारी की, बीजेपी ने द्वितीय चरण के 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की, तृतीय चरण के 19 प्रत्याशियों की सूची भी बीजेपी ने जारी की, मेंढ़र से मुर्तजा खान,पुंछ हवेली से अब्दुल गनी BJP प्रत्याशी, सुरनकोटे से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी प्रत्याशी बनाए गए, थन्नामंडी से मोहम्मद इकबाल मलिक को BJP प्रत्याशी बनाया, बुधल से चौधरी जुल्फीकार अली,गुलाबगढ़ से अकरम चौधरी प्रत्याशी.
➡️लद्दाख- लद्दाख में 5 नए जिले बनाने का एलान, गृह मंत्रालय ने 5 नए जिले बनाने का एलान किया, जांस्कर, द्रास, शाम, नुब्रा और चांगथांग नए जिले होंगे, गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर जानकारी दी ।