लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी के साथ ब्लैकमेलिंग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 20, 2024

लखनऊ में महिला पुलिसकर्मी के साथ ब्लैकमेलिंग


लखनऊ :  (मानवी मीडिया) महिला पुलिसकर्मी को युवक 5 महीने से ब्लैकमेल कर रहा है। वह बार-बार फोन करके पैसे की डिमांड करता है। धमकी देता है कि फोटो एडिट करके अश्लील बना दूंगा और सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा। फिलहाल, पीड़िता की शिकायत पर हजरतगंज महिला थाने में पीड़िता की मानें तो उसने 5 महीने में आरोपी के 87 मोबाइल नंबर ब्लॉक किए हैं। इसके बाद भी उसकी हरकतें बंद नहीं हो रही हैं। वह लगातार नए-नए नंबरों से फोन करता है। गंदी-गंदी बातें करता है। शादी करने का दबाव बनाता है।

महिला पुलिसकर्मी ने आरोपी के 87 फोन नंबर ब्लॉक किए हैं। इसके बाद भी वह बार-बार फोन करता है। प्रयागराज का रहने वाला है आरोपी युवकपीड़िता का आरोप है कि युवक प्रयागराज जिले के हंडिया का रहने वाला है। उसका नाम आयुष्मान पांडेय है। वह फोन करता है और कहता है, कि मेरी बात नहीं मानोगी तो तुम्हारी फोटो को एडिट करके अश्लील बनाउंगा और नौकरी खा जाउंगा। महिला पुलिसकर्मी ने शिकायत में बताया है कि जुलाई में जब वह लखनऊ पूर्वी के एक थाने पर तैनात थी, तो युवक वहां भी पहुंच गया था। वहां उसने हंगामा किया और थाने पर ही 2 लाख रुपए मांगे। उसने मेरे साथ काम करने वाले पुलिसकर्मियों से मेरे बारे में गलत बातें बताईं।

महिला पुलिसकर्मी को डर है कि युवक कहीं उसकी कोई फोटो एडिट करके वायरल न कर दे। भाई को फोन पर धमकी दी तो पैसे भेजेपीड़िता ने बताया कि वह मानसिक तौर पर लगातार इसी तरह से परेशान कर रहा है। आरोपी ने मेरे भाई को भी फोन किया और धमकी देने लगा। उसकी धमकियों के डर से मैंने अपने जानने वालों से कई बार पैसे भिजवाए हैं। इतना ही नहीं, वह साथ में काम करने वालों के माध्यम से भी पैसों की डिमांड करता है। पीड़िता ने बताया कि, उसे इस बात का डर लगा रहता है, कि कहीं वह कोई तस्वीर एडिट करके वायरल न कर दे। 

हालांकि महिला थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच टीम गठित की गई है। यह भी पढ़ें लखनऊ में स्कॉर्ट सर्विस से बचकर रहें:लड़कियों को घर भेजकर गिरोह कर रहा ब्लैकमेल; QR कोड से पैसे ट्रांसफर करवाते हैं लखनऊ में रहते हैं तो स्कॉर्ट सर्विस गैंग से बचकर रहें। ये लड़कियों को बताए पते पर भेजकर ब्लैकमेल करते हैं। QR कोड देकर पैसे ट्रांसफर कराते हैं। किसी ने विरोध किया तो गैंग की लड़कियां फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती हैं। लखनऊ में किडनैपिंग मामले में गिरफ्तार 20 साल के युवक ने ऐसे कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। 

Post Top Ad