काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 6, 2024

काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना

लखनऊ (
मानवी मीडिया)आज  वन एवं वन्य जीव मुख्यालय में 'अरण्य भवन' स्थित पारिजात कक्ष में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) पर्यावरण, वन, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उ०प्र०, डॉ० अरूण कुमार सक्सेना एवं  के०पी० मलिक, राज्य मंत्री, वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, उत्तर प्रदेश काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर प्रदेश में शहीद स्मृति वाटिका की स्थापना किए जाने के कार्य की समीक्षा की। मंत्रीगणों ने तैयारियों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रभाग दिनांक 09.08.2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह के अवसर पर शहीद स्मृति वाटिका स्थापित करने हेतु स्थल का चयन कर वृक्षारोपण की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित कर लें।  मंत्रीगणों ने कहा कि स्मृति वाटिका की स्थापना में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, विभिन्न युद्धों में शहीद हुए वीर बलिदानियों के परिजनों एवं विद्यार्थियों की व्यापक सहभागिता ली जाए।  मंत्री  ने समीक्षा कर तैयारियों की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस अवसर पर स्मृति वाटिका में स्थानीय जलवायु व मृदा के अनुकूल प्रजातियों का चयन कर स्मृति वाटिका की स्थापना की जाए।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष में वन एवं वन्य जीव विभाग द्वारा प्रत्येक जनपद में शहीद स्मृति वाटिका स्थापित करने का निर्णय लिया है।

 मंत्री  ने कहा कि शहीद स्मृति वाटिका में रोपित वृक्ष उपयुक्त ऊँचाई के स्वस्थ पौध रोपित किए जाएँ तथा रोपित पौधों की देखभाल व शत-प्रतिशत जीवितता सुनिश्चित की जाए।

मंत्रीगणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी वर्ष समारोह की प्रगति समीक्षा में अपर मुख्य सचिव, पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन विभाग, उ०प्र०  मनोज सिंह, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उ०प्र०,  सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उ०प्र०, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं कार्य योजना, उ०प्र०,  सुनील चौधरी, सहित प्रदेश के समस्त मुख्य वन संरक्षक, वन संरक्षक एवं प्रभागीय वनाधिकारियों ने ऑनलाइन / ऑफलाइन प्रतिभाग किया।

Post Top Ad