फतेहपुर : (मानवी मीडिया) सरकारी कार्यालयों की हकीकत जानने के लिए सोमवार को डीएम सी. इंदुमती ने अचानक कई कार्यालयों का निरीक्षण किया। सब रजिस्ट्रार आफिस के निरीक्षण में मिले में तीन संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए तो वहीं कई कर्मचारियों की लापरवाही पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। डीएम के अचानक पहुंचने पर कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई। डीएम सी इंदुमती ने कलेक्ट्रेट स्थित रिकार्ड रूम, रजिस्ट्रार कार्यालय, एसओसी कार्यालय, उप निबंधक कार्यालय, डूडा कार्यालय, नगर पालिका परिषद सदर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
रिकार्ड रूम के अन्दर अधिवक्ताओं व बाहरी व्यक्तियों के पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। आरआरके दिनेश सोनी व एआरके सुभाष त्रिपाठी को कड़ी फटकार लगाते हुए अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी को इन दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं तीन बाहरी व्यक्तियों लवलेश पुत्र रूद्रपाल, निवासी हरिहरगंज, आशुतोष पुत्र रामसागर निवासी पटेल नगर एवं अभिषेक पुत्र रामसागर निवासी पटेल नगर अवैध रूप से पाए गए। लवलेश एवं अभिषेक फोटोकॉपी मशीन के पास गोपनीय अभिलेखों से छेड़छाड़ करते हुए तथा आशुतोष द्वारा नकल बनाए जाने के लिए गोपनीय अभिलेखों एवं नकल रजिस्टर पर भी छेड़छाड़ करते हुए पाया गया। जिस पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।