उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर को बनाने को लेकर जहां एक तरफ सरकार ने ऐलान कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग यूपी सरकार के इस एक्शन के खिलाफ खड़े हो गए हैं. सालों से यहां रह रहे लोगों के मुताबिक अगर यहां कॉरिडोर बनता है तो इससे उनकी घर और दुकाने उजड़ जाएंगी. इससे उनका जीवन और अजीविका पर संकट आ जाएगा. लोगों को डर सता रहा है कि जैसा अयोध्या में हुआ वैसे ही उनके साथ भी होगा. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है.
जिसमें उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि कॉरिडोर के निर्माण के चलते किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा. सोमवार (27 अगस्त) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए ये ऐलान किया कि कॉरिडोर बनाने में किसी को उजाड़ा नहीं जाएगा. इस संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि लोगों से बाततीच के बाद उनके पुनर्वास की सुदृढ़ योजना भी बनाई जाएगी. सीएम योगी के इस दौरे के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि सरकार बिहारीजी कॉरिडोर का काम जल्द ही शुरू करने वाली है.