लखनऊ : (मानवी मीडिया) स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ मेल को लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से बीती रात 15 अगस्त को रातद स बजे दिल्ली के लिए रवाना हुई। करीब 100 साल बाद लखनऊ की शान और मंडल की पहचान और नगरवासियों की पसंदीदा ट्रेन लखनऊ मेल (12229/30) एक बार फिर उत्तर रेलवे लखनऊ के चारबाग स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।
वास्तविक रूप से उत्तर रेलवे,लखनऊ मण्डल एवं लखनऊ मेल का आपस में एक अटूट रिश्ता रहा है । साथ ही इस गाड़ी से यात्रा करने वाले यात्रियों का भी इस गाड़ी एवं उत्तर रेलवे चारबाग़ स्टेशन से एक भावनात्मक लगाव रहा है । सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि 15.08.24 से इस गाड़ी को पुनः उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की ओर से नियमित रूप से चारबाग रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक नीलिमा सिंह सहित मंडल के विभिन्न विभागों के शाखाध्यक्ष,अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा इस गाड़ी से यात्रा कर रहे यात्रीगण उपस्थित रहे।