नवयुग कन्या महाविद्यालय में सावन मेला का आयोजन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 14, 2024

नवयुग कन्या महाविद्यालय में सावन मेला का आयोजन


लखनऊ (मानवी मीडिया)नवयुग कन्या महाविद्यालय की भारतीय भाषा, संस्कृति और कला समिति* द्वारा  *सावन मेला* का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका  अपर्णा यादव और विशिष्ट अतिथि  शिवाशक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष  पुनीता भटनागर उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से की गई।

अतिथियों का स्वागत पौध, अंगवस्त्र से किया गया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने अथितियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय परम्परा को  निखारने और संजोए रखने के लिए इस तरह के उत्सव होने चाहिए। हमारी संस्कृति जो जीवन में परिवार, रिश्ते, नातेदार, भावना और मानवीय सम्बंध के महत्व को समझती है, इसलिए कजरी, झूला  और हिंडोला जैसे त्यौहारों से  इन्हें हमेशा जीवंत रखने  की कोशिश करती हैं।  

 समाज सेविका  अपर्णा यादव ने  कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि "नवयुग की छात्राओं को देख कर लग रहा सावन अपने चरम पर है" उन्होंने  प्राचार्या को बधाई देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि यह महाविद्यालय  लोक कलाओं को बढ़ावा दे रही हैं । इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि " जिंदगी की सीख से पहले आपको अपने अध्यापक से सीखना  चाहिए, यही समय है आपके जिंदगी का  इसको भरपूर जीते हुए , सीखते हुए आनंद लीजिए और अपने अंदर के बच्चे को हमेशा यूहीं बचाएं रखें।


इसके साथ ही उन्होंने बहुत ही मधुर गीत " बरखा ऋतु बैरी हमारे" और हर घर तिरंगा अभियान को जागृत करते हुए वंदे मातरम् गाकर सभी को अपनी मधुर आवाज से मंत्रमुग्ध किया। जिससे हर घर तिरंगा अभियान का  रंग सावन मेले में दोगुना  हो गया ।

महाविद्यालय की प्राचार्या और  अपर्णा यादव  के कर कमलों द्वारा प्रांगण में सजे झूले का शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में उनकी संस्था ‘बी अवेयर’ द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

भारतीय भाषा संस्कृति और कला समिति के सदस्यों द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया।

महाविद्यालय की सभी छात्राओं ने सावन मेला के विभिन्न पारम्परिक कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

अंकिता लोधी और सारिका  ( बी ए) ने पहाड़ी नृत्य , अर्शी सिद्दीकी और अनन्या शर्मा ने कजरी पर ठुमके लगाए। यशप्रिया, श्रेया और अन्य छात्राओं ने लोक गीत से लोगो को मंत्रमुग्ध किया। कुछ छात्राओं ने मेहंदी लगाने में अपनी कला दिखाई, तो कुछ ने अपनी चटपटी चाट और बताशो से सबका मन जीता।

रसायन विभाग की प्रबुद्ध प्रवक्ता डॉ सुनीता सिंह और डॉ चंदन मौर्या ने भी कजरी गाकर उत्सव की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम का संचालन प्रो सीमा सरकार और डा अपूर्वा अवस्थी ने किया।

भारतीय भाषा संस्कृति और कला समिति की समन्वयक प्रो अमिता रानी सिंह एवं सभी सदस्य प्रो सीमा सरकार, डा आभा पाल , डा अपूर्वा अवस्थी,  ललिता पांडे, और सुश्री नेहा ने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएं और छात्राएं इसमें उपस्थित रहीं।

Post Top Ad