जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 18, 2024

जम्मू-कश्मीर में अपने दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी


जम्मू-कश्मीर : (मानवी मीडियाअपनी पार्टी (जेकेएपी) के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली रविवार को बीजेपी नेता डॉ जितेंद्र सिंह, किशन रेड्डी, तरुण चुघ और रविंदर रैना की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए। चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से प्रभावित हुआ हूं। इसलिए आज मैं बीजेपी में शामिल हुआ हूं। सरकार की जो योजनाएं हैं, वह अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचती हैं और अब तक सभी योजनाएं केवल चुनिंदा व्यक्तियों तक ही पहुंचती थी। आज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हर योजना हर घर तक पहुंच रही है। 

पूर्व मंत्री चौधरी जुल्फिकार अली ने कहा कि अगर आप आज गांवों में जाएंगे तो पाएंगे कि जहां कच्चे घर हुआ करते थे, वहां अब पक्के घर हैं। इन सभी योजनाओं ने हमें प्रभावित किया है और हमें स्लोगन की राजनीति से हटकर वास्तविक राजनीति की ओर बढ़ने की जरूरत है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय जनता पार्टी अपने बल पर जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएगी। दरअसल जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। जम्मू कश्मीर का चुनाव तीन चरणों में होगा। चुनाव का पहला चरण 18 सितंबर, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरे चरण का मतदान एक अक्टूबर को होगा। मतगणना चार अक्टूबर को होगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में उम्‍मीदवारों व राजनीति‍क दलों के पदाधि‍कारियों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

Post Top Ad