एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2024

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस से बदतमीजी


उत्तर  प्रदेश : (मानवी मीडिया
दुबई से लखनऊ आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एक यात्री ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया। यहां तक फ्लाइट में ड्यूटी पर तैनात एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी भी की। उनके साथ गाली- गलौज किया। हंगामा बढ़ने पर पायलट ने कराची में फ्लाइट को लैंड करान एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX 194 दुबई से लखनऊ आ रही थी। 

फ्लाइट जैसे ही दुबई से लखनऊ के लिए उड़ी पीछे बैठे एक यात्री ने हंगामा करना शुरू कर दिया। उसको समझाने की कोशिश की गई लेकिन वह नहीं माना। उसने एयर होस्टेस के साथ मारपीट भी की है। हालांकि अभी तक इस मामले में कहीं कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। यहां तक की एयरपोर्ट प्रशासन के अधिकारियों ने भी इस बात की जानकारी होने से इनकार किया है।

एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि इस मामले में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई है। लखनऊ सुबह 9.45 बजे पहुंची फ्लाइट यह फ्लाइट सुबह 9.45 बजे लखनऊ पहुंची है। फ्लाइट में बैठी एक महिला यात्री के पति ने दैनिक भास्कर को फोन कर बताया कि दुबई से लखनऊ आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने काफी हंगामा किया। उनकी पत्नी फ्लाइट में काफी आगे बैठी थीं। एक महिला एयर होस्टेस दौड़ते हुए आई और बताया कि शराब के नशे में एक व्यक्ति हंगामा कर रहा है और मारपीट भी कर रहा है। 

आखिर में परेशान होकर पायलट ने फ्लाइट को कराची में उतारने की बात कह डाली। हालांकि एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। जबकि अक्सर ऐसे मौके पर यात्री का नाम सार्वजनिक करते हुए उसको हवाई यात्रा से बैन कर दिया जाता है। वाराणसी एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस से छेड़छाड़:रनवे पर खड़ी फ्लाइट में की हरकत, विमान से उतारा गया; एक घंटे बाद हुआ टेक-ऑफ वाराणसी एयरपोर्ट पर फ्लाइट में सवार यात्री पर एयर होस्टेस से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। विमान में चढ़ते समय पैसेंजर ने यह हरकत की। इससे एयर होस्टेस अवाक रह गई और उसने शोर मचाया। फ्लाइट पायलट और विमान के अन्य क्रू मेंबर ने अफसरों को घटना की सूचना दी

Post Top Ad