लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ में सहयोग विकास समिति द्वारा महिलाओं और बच्चियों के उत्पीड़न के विरोध में प्रदर्शन --महिलाओं और बालिकाओं पर निरंतर बढ़ रहें अपराध के खिलाफ सहयोग विकास समिति द्वारा बी ब्लॉक चौराहा, इंदिरा नगर से पदयात्रा निकाली गई,जो सी ब्लॉक हनुमान मंदिर, इंदिरा नगर तक गई,इस अवसर पर सहयोग विकास समिति के प्रदेश अध्यक्ष धीरज गिहार ने सभी से अनुरोध किया कि कृपया बहन, बेटियों की सुरक्षा के लिए घरों से निकल कर बाहर आएं,बढ़ते हुए अपराध को रोकने और महिला संरक्षण को बढ़ावा देने में सहयोग करें।
पूरे देश में महिलाओं पर अत्याचार की बाढ़ सी आ गई है, चारों ओर महिलाओं के साथ जघन्य अपराध हो रहें हैं, इतनी क्रूरता और वीभत्सता से मासूम बच्चियों को मारा जा रहा है, जो बेहद असहनीय है।
कोलकाता, बदलापुर, देहरादून, प्रयागराज, गाजीपुर, बांदा , लखनऊ, तमिलनाडु आदि देश के हर कोने से विभत्स खबरें आ रही है, सरकार को सबसे पहले महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
शैतानों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएं, जिसका निपटारा एक महीने में हों, दुर्दांत अपराधियों को शहर के मुख्य चौराहे पर फांसी दी जाए,
महिलाओं को पांच लाख रुपए क्षतिपूर्ति राशि दी जानी चाहिए।
महिलाओं और बालिकाओं की शिक्षा उच्चतम स्तर तक पूर्णतया निःशुल्क हों।
सभी महिलाओं और बालिकाओं को शस्त्र लाइसेंस निःशुल्क दिए जाएं, उन्हें कोई भी शस्त्र रखने का अधिकार हो।
उनके अभिभावकों को भी शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाए।
अश्लील वेबसाइटों और वीडियो को पूर्णतया बंद किया जाए, शराबियों और नशाखोरी करने वाले लोगों को अन्यथा घूमने पर प्रतिबंध लगें।
शराब की बिक्री आनलाइन केवल उनके घरों पर हों।
सरकार से निवेदन है कि कृपया ध्यान दें, महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा बेहद जरूरी है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अश्वन वर्मा, सुरेन्द्र कुमार शुक्ला गुरु जी, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रिंकी शर्मा, महासचिव एडवोकेट मारिया जी,संरक्षक सुरेन्द्र कुमार सैनी, नितिन चौधरी,कुंवर चंद्र त्रिपाठी, महासचिव सुनील रावत, सिद्धार्थ समता सेवा समिति के अध्यक्ष हेमंत मौर्या, कृष्ण कुमार वर्मा,
अनिल गुप्ता, विनय सोनकर, उमाशंकर पांडे,राजेन्द्र कुमार, दिनेश यादव, शैलेश कश्यप, मोहम्मद नसीम, हरिओम बजाज,रामशरण वर्मा आदि सम्मानित सदस्यों के साथ भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।