लखनऊ में रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 7, 2024

लखनऊ में रिश्वत लेते सिपाही गिरफ्तार


लखनऊ : (
मानवी मीडियाएंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को पॉलिटेक्निक चौराहे के पास से गाजीपुर थाने में तैनात सिपाही जाहिद हुसैन और दो युवकों 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उसने धोखाधड़ी और धमकी के एक मामले में 2 लोगों का नाम हटाने के लिए रिश्वत मांगी टीम का कहना है 

विवेचक सब इंस्पेक्टर मुन्ना सिंह के कहने पर सिपाही रिश्वत लेने पहुंचा था। उसके साथ मौजूद दोनों युवक पीड़ित और पुलिस के बीच मध्यस्थता कर रहे थे। दूसरी तरफ DCP उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है। विवेचक मुन्ना सिंह की तलाशएंटी करप्शन टीम के मुताबिक सिपाही जाहिद के साथ सीतापुर के रेउसा निवासी कल्मान और अमराई गांव निवासी मो. जावेद सिद्दकी को पकड़ा गया है। 

मुलायम नगर निवासी अजीमुल रहमान मलिक ने विवेचक मुन्ना सिंह और सिपाही जाहिद के रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। इसी शिकायत पर टीम गठित की गई थी। टीम के साथ अजीमुल, सिपाही को रुपए देने के लिए पॉलिटेक्निक चौराहे पहुंचा। जहां सिपाही ने रुपए बिरयानी दुकानदार कल्मान और जावेद को दिलवाए। 

दुकानदार ने यह रुपए गल्ले में रखे और अलग से 15 हजार रुपए सिपाही को दे दिए। इस दौरान ही टीम ने तीनों को पकड़ लिया। यह पूरी कार्रवाई पीड़ित की शिकायत और घूस मांगने की एक ऑडियो रिकार्डिंग के आधार पर की गई। घटना के मुख्य आरोपी विवेचक मुन्ना की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी की जानकारी होते वह कहीं फरार हो गया है।

Post Top Ad