अमौसी में बनेगी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 29, 2024

अमौसी में बनेगी विश्व स्तरीय शूटिंग रेंज


लखनऊ : (मानवी मीडिया) बहुत जल्द अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग रेंज मिलने जा रही है। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। अमौसी में 163 करोड़ की लागत से इसे बनाया जाएगा। शूटिंग रेंज बनने से यहां विश्व स्तरीय निशानेबाजी की प्रतियोगिताएं हो सकेंगी। प्रदेश के खिलाड़ी भी यहां प्रैक्टिस कर सकेंगे। इस सिलसिले में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। उसे नगर निगम की कार्यकारिणी बैठक ने पास कर दिया है।

अब इसे 30 अगस्त को प्रस्तावित नगर निगम सदन में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद इसे बजट के लिए शासन को भेजा जाएगा। नगर निगम अब इसे अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करेगा। इसके लिए नगर निगम ने पहले ही डीपीआर बनाकर शासन को भेजी थी, जिसे मंजूरी भी मिल चुकी है। पहले इसे 30 एकड़ में बनाया जाना था। अब नगर निगम 13 एकड़ जमीन और दे रहा है। शूटिंग रेंज 43 एकड़ में बनेगी।

ये सुविधाएं मिलेंगी

- शूटिंग रेंज में प्रशासनिक भवन बनेगा, बाउंड्री और चेन लिंग फेसिंग होगी
- 10 मीटर इनडोर शूटिंग रेंज
- 30 शूटर के लिए 25 मीटर आउटडोर शूटिंग रेंज
- 70 शूटर के लिए 50 मीटर आउटडोर शूटिंग रेंज
- आर्मरी ब्लॉक, ट्रैप एंड स्किट, पैनल ट्रांसफार्मर, सब स्टेशन, जेनरेटर, फायर फाइटिंग सिस्टम, शूटिंग के उपकरण और दर्शकों के बैठने की जगह होगी।

Post Top Ad