किसान से लेखपाल बोला- जूता उतारकर मारूंगा , मांगी रिश्वत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 10, 2024

किसान से लेखपाल बोला- जूता उतारकर मारूंगा , मांगी रिश्वत


इटावा : (मानवी मीडिया) एक लेखपाल की तानाशाही सामने आई है। जमीन की पैमाइश के लिए चारपाई पर बैठा लेखपाल किसान से पैसे की डिमांड करता है। किसान और उसकी पत्नी जब पैसे देने में असमर्थता जताते हैं तो गाली देता है। जूता दिखाकर कहता है- यही उतारकर मारूंगा, ठीक हो जाओगे। मामला ताखा तहसील के कुदरैल गांव का है। यहां के किसान राहुल शर्मा के जमीन का मामला ताखा तहसील में चल रहा है। इसी सिलसिले में लेखपाल किसान के घर आया था। घटना पुरानी है, लेकिन वीडियो अब सामने आया है। डीएम ने लेखपाल को सस्पेंड कर दिया है।

चारपाई पर बैठा शख्स लेखपाल अनूप बताया जा रहा है। लेखपाल बोला- कुछ खर्च करो तब काम होगाकुदरैल गांव के किसान राहुल शर्मा के खेत के बगल में सरकारी जमीन है। उस जमीन पर एक व्यक्ति का कब्जा है, जिसके चलते राहुल के खेत में जाने का रास्ता बंद हो गया है। उसी सरकारी जमीन की पैमाइश करने के लिए लेखपाल अनूप दिवाकर गया था। किसान ने लेखपाल से कहा कि साहब खेत से कब्जा हटवा दीजिए। मेरे खेत पर आने जाने का रास्ता साफ हो जाएगा। साहब कई चक्कर लगा चुका हूं, काम नहीं हो रहा है। 

लेखपाल अनूप दिवाकर ने कहा- काम हो जाएगा, कुछ खर्च करो। राहुल शर्मा ने कहा- साहब मेरे पास 5-10 हजार रुपए नहीं हैं, खर्च करने के लिए। मैं पैसे नहीं दे पाऊंगा। इस पर लेखपाल अनूप ने कहा- जब पैसा नहीं है तो काम कैसे होगा। राहुल हाथ जोड़कर कहने लगा कि साहब पैसा होता दे चुका होता। इस पर लेखपाल भड़क गया। किसान को गाली देते हुए कहा- ज्यादा बोलोगे तो यहीं 5-10 जूता मारूंगा, दिमाग ठीक हो जाएगा। पैसे नहीं है बोल रहे हो।

लेखपाल के सामने जमीन पर अपनी पत्नी के साथ बैठा किसान राहुल शर्मा। डीएम बोले- सभी लेखपालों को दी गई चेतावनीमामला पुराना बताया जा रहा है, लेकिन जिलाधिकारी अवनीश राय तक वीडियो पहुंचा तो उन्होंने एसडीएम से जानकारी मांगी। इसके बाद शुक्रवार को लेखपाल अनूप को सस्पेंड करके उसके खिलाफ जांच बैठा दी है। हालांकि जब लेखपाल से मामले पर बात की गई तो उसने कहा- वीडियो पुराना है। पैसे मांगने के आरोप गलत हैं। डीएम अवनीश राय ने कहा- मामले की प्राथमिक जांच में लेखपाल के खिलाफ सबूत मिले हैं। इसके आधार पर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की गहनता से जांच कराई जा रही है। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। 

सभी लेखपालों को रिश्वत खोरी छोड़ने और आचरण में सुधार लाने की चेतावनी दी गई है। ये भी पढ़ें भास्कर एक्सक्लूसिव: औरतों से संबंध बनाने को कहता...मना करतीं तो मार देता:यह कहकर SSP के कंधे पर हाथ रखा और खिल-खिलाकर हंसने लगा साइको किलर मैं संबंध बनाने के लिए कहता, तो औरतें मुझे गाली देने लगती थीं। 

मैं उन्हें छूता, तो धक्का देकर गिरा देती थीं। फिर मुझे गुस्सा आ जाता था। मैं सोचता था कि मेरे साथ ऐसा क्यों किया। इसके बाद मैं उन्हें मार डालता था।' ऐसा कहते हुए 35 साल का कुलदीप गंगवार खिल-खिलाकर हंसने लगता है। अजीब तरह से अपना सिर हिलाता है। फिर SSP अनुराग आर्य के कंधे पर हाथ रखकर मीडिया वालों की तरफ इशारा करता है। कहता है- वो भैया कुछ पूछ रहे हैं। सब कुछ तो बता दिया है। बोल तो दिया कि सभी औरतों को गला दबाकर मारा है। 

Post Top Ad