अब तक के संक्षिप्त मुख्य समाचार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 18, 2024

अब तक के संक्षिप्त मुख्य समाचार


लखनऊ (मानवी मीडिया)अयोध्या-सीएम योगी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में 3415 छात्र छात्राओं को बांटा टैबलेट व स्मार्टफोन, 14 परियोजनाओं का किया लोकार्पण शिलान्यास, 2957.66 लाख रूपए की कुल 07 परियोजनाओं का किया लोकार्पण, 4819.02 लाख रुपए की की 07 परियोजनाओं का किया शिलान्यास।

➡️अयोध्या-जनपद स्तरीय वृहद रोजगार मेले में 5574 युवाओं को मिला रोजगार, 10676 युवाओं ने कराया था पंजीकरण, देश की नामी गिरामी 48 कंपनियों ने किया प्लेसमेंट, सीएम योगी ने बृहद रोजगार मेले का कुमारगंज में किया था आज उद्घाटन, सीएम योगी ने मंच पर 12 युवाओं को दिया था नियुक्ति पत्र।

लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना,2012-17 तक आप CM थे तो दुर्दशा यूपी की थी- केशव ,वही बदतर हाल प.बंगाल में TMC सरकार ने किया-केशव ,यही समय है,सही समय है- केशव प्रसाद मौर्य , सपा मुक्त यूपी,TMC मुक्त पश्चिम बंगाल- केशव मौर्य

➡️लखनऊ-लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी सरकार अधिवक्ताओं के परिवारों के साथ है-CM, दिवंगत वकीलों के परिवारों को सहायता दी जा रही, गरीबों की मदद के लिए सरकार तत्पर- सीएम, किसानों की आय बढ़ी है- सीएम योगी, हर वकील की सुरक्षा के लिए सरकार सजग-CM, समाज के हर वर्ग की सुरक्षा की जिम्मेदारी-CM, 5.11 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा-CM, यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर है- सीएम योगी, ‘1 करोड़ परिवारों को पेंशन योजना से जोड़ा गया’, 7 साल में 56 लाख लोगों को आवास मिला-CM, विकास में किसी को बैरियर नहीं बनने देंगे-CM, भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है-सीएम योगी

➡️लखनऊ-लखनऊ में युवक को गोली मारकर किया सुसाइड, पारिवारिक विवाद में युवक ने खुद को मारी गोली, पत्नी शालू के खरगापुर स्थित घर पहुंचा था युवक, पत्नी के फोन न उठाने युवक ने उठाया कदम, घर के बाहर पिस्टल से युवक ने खुद को गोली मारी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से पिस्टल कब्जे में ली, गोमती नगर विस्तार थाने के खरगापुर की घटना

➡️लखनऊ- यूपी को एग्रीकल्चर सेक्टर में पावर हाउस बनाएगा ‘यूपी एग्रीस’ , पूर्वी यूपी, बुंदेलखंड की कृषि उत्पादकता में बढ़ाएगी हिस्सेदारी , कृषि उत्पादकता बढ़ाने, एग्रो क्लस्टर की स्थापना की जाएगी, डिजिटल,फाइनेंशियल इकोसिस्टम को मजबूत करने की योजना, अति संवदेनशील 50 जिलों में 24 जिलों को किया शामिल, परियोजना के लिए विश्व बैंक देगा 2737 करोड़ का लोन

➡️लखनऊ-महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान, हाथ में बैनर पोस्टर लेकर किया जागरूक, शहर के अलग अलग क्षेत्र के लोग हुए शामिल, महिलाओं,बच्चियों,समाजसेवियों ने किया जागरूक, काफिला सोशल एंड बिजनेस संस्था का कार्यक्रम, गोमतीनगर के 1090 चौराहे पर हुआ कार्यक्रम

➡️मुरादाबाद - नाबालिग का जेब काटते सीसीटीवी फुटेज वायरल, दुकान में घुसकर ग्राहक की जेब काटते CCTV वायरल,ग्राहक की जेब से 9700 रुपए चुराकर नाबालिग फरार ,पीड़ित ने दुकानदार से फुटेज लेकर की वायरल ,वीडियो वायरल होने के बाद जेबकतरे की हुई  पहचान, नाबालिग जेब कतरे से 8 हज़ार रुपए किए बरामद, गलशहीद थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मामला

➡️मुरादाबाद - 69000 शिक्षक भर्ती का मामला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान,'सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी' ,हम संविधान के प्रति संकल्पित हैं- अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ,‘संविधान में जो व्यवस्था है उसी को लेकर आगे बढ़ेंगे’ ,सपा  सरकार में एक ही जाति के लोगों   भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे- भूपेंद्र 

➡️मैनपुरी - घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, बहन ने मृत भाई के हाथ में राखी बांधकर दी विदाई,बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया था घायल ,बाइक टच होते पर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा-परिजन , 5 दिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आज हुई मौत, मृतक के परिजनों ने नहीं की पुलिस से शिकायत , थाना किशनी इलाके के मोहल्ला गढ़ी का मामला

➡️मैनपुरी - घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, बहन ने मृत भाई के हाथ में राखी बांधकर दी विदाई,बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया था घायल ,बाइक टच होने पर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा-परिजन ,5 दिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आज हुई मौत , मृतक के परिजनों ने नहीं की पुलिस से शिकायत , थाना किशनी इलाके के मोहल्ला गढ़ी का मामला

➡️अमेठी- CHC फुरसतगंज परिसर में दबंगों द्वारा तोड़फोड़ का मामला, दबंगों के भागते समय CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने 5 अभियुक्तों को 3 अवैध तमंचे के साथ पकड़ा, पुलिस ने मामले में 20 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया है केस

➡️फिरोजाबाद- भीषण सड़क हादसा में 2 लोगों की मौत, अज्ञात वाहन ने कार को मारी जोरदार टक्कर ,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा , फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर बाईपास की घटना

➡️हमीरपुर -चेक डैम में नहाने गए तीन बच्चे डूबे एक बच्चे की डूबकर हुई दर्दनाक मौत, 2 बच्चों को ट्रैक्टर चालक ने बचाया, गहरे पानी में जाने से हुआ हादसा, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कुरारा क्षेत्र के चंदूपुर के पास का मामला

➡️गाजियाबाद-जांच के बाद आरोपी दरोगा जगपाल हुआ सस्पेंड, दरोगा ने जांच में वादी से मांगी थी 20 हजार रिश्वत, लोनी बॉर्डर के संगम विहार चौकी पर था तैनात, वीडियो वायरल होने के बाद निलंबन की कार्रवाई

➡️हरदोई  -मायके जाने को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद, भाई को राखी बांधने पत्नी जा रही थी मायके, गुस्से में आए पति ने काटी पत्नी की नाक, पत्नी पहुची थाने पति के खिलाफ दी तहरीर, कोतवाली देहात क्षेत्र के बनियानी पूरवा का मामला

➡️अयोध्या-सीएम योगी ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि विवि पहुंचे, विवि में 3415 छात्राओं को बांटा टैबलेट, स्मार्टफोन, 14 परियोजनाओं का भी किया लोकार्पण-शिलान्यास,  2957.66 लाख की 7 परियोजनाओं का किया लोकार्पण., 4819.02 लाख की 7 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

➡️रायबरेली-तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को मारी टक्कर, टक्कर लगने से साइकिल सवार बुजुर्ग की मौत, स्थानीय लोग बुजुर्ग को लेकर पहुंचे सीएचसी , इलाज के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित, डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मालियापुर के पास की घटना

➡️बदायूं -जरीफनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 3 चोरों को पकड़ा, पंचायत घर से चोरी हुए सामान के साथ किया अरेस्ट, कंप्यूटर डिवाइस, इलेक्ट्रॉनिक सामान हुआ था चोरी, कब्जे से गायब सामान के साथ एक कार भी बरामद, ज़रीफ़ नगर थाना क्षेत्र के धर्मपुर टप्पा वैश्य का मामला

➡️आगरा - दुकान से सामान लेने को लेकर 2 पक्ष आपस में भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे, दोनों तरफ से हुआ पथराव,सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी हो रहा था बवाल ,दो लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में कराया भर्ती  ,मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी तरफ से  दर्ज किया केस, थाना रकाबगंज के बालूगंज क्षेत्र का है मामला

➡️मैनपुरी - घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत,बहन ने मृत भाई के हाथ में राखी बांधकर दी विदाई ,बदमाशों ने युवक को पीट-पीटकर किया था घायल ,बाइक टच होने पर बदमाशों ने बेरहमी से पीटा-परिजन ,5 दिन जिंदगी से जंग लड़ने के बाद आज हुई मौत मृतक , के परिजनों ने नहीं की पुलिस से शिकायत , थाना किशनी इलाके के मोहल्ला गढ़ी का मामला

➡️इटावा-संदिग्ध परिस्थिति में प्रधान पति की हुई मौत, घर के कमरे में अधजला मिला प्रधानपति का शव, फॉरेंसिक समेत पुलिस अधिकारी जांच में जुटे, थाना बढ़पुरा क्षेत्र के अवारी गांव की घटना 

➡️बलिया - यूपी बॉर्डर से शराब की खेप बिहार पुलिस ने पकड़ी, नाव से बिहार तस्करी के लिए जा रही शराब की खेप,अंग्रेजी शराब, बीयर की भारी खेप बरामद, तस्कर फरार , बिहार बॉर्डर पर सटे शराब के गोदामों से हो रही तस्करी

➡️सहारनपुर -सहारनपुर थाना मिर्जापुर पुलिस को मिली सफलता, 200 ग्राम स्मैक के साथ महिला नशा तस्कर को पकड़ा, महिला तस्कर के कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद, महिला को मिर्जापुर के गोल्डन पैलेस के पास से पकड़ा

➡️मथुरा-वृन्दावन में बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही भीड़, तबीयत खराब होने के कारण बुजुर्ग की हुई मौत, मृतक श्रद्धालु की शिनाख्त मामचंद सैनी के रूप में हुई, हर दिन गलियों में दिखती है कई किलोमीटर लंबी कतार , मंदिर के अंदर भी रहता है श्रद्धालुओं की भीड़ का दवाब, मृतक मामचंद सैनी पहले से अस्थमा के मरीज थे- पुलिस

➡️अयोध्या-बसपा ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से प्रत्याशी किया घोषित, रामगोपाल कोरी को बसपा ने बनाया प्रत्याशी, बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने दी जानकारी

➡️दिल्ली-शिक्षा मंत्री आतिशी,मेयर शैली ओबरॉय ने किया संवाद, अब MCD स्कूलों की भी वर्ल्ड क्लास बनाने की तैयारी, MCD स्कूलों के प्रिंसिपलों का दल IIM भेजा गया-आतिशी, इस दिशा में आईआईएम की ट्रेनिंग बेहद अहम-आतिशी, लाखों बच्चों,पैरेंट्स के बेहतर भविष्य की उम्मीद-आतिशी, बच्चे स्कूल आकर स्पेशल महसूस करें- आतिशी

➡️चंपावत- बनबसा के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर धामी, निजी वेंकट हॉल में रक्षाबंधन कार्यक्रम में की शिरकत,भारी संख्या में महिलाओं ने सीएम धामी को राखी बांधी ,CM का मातृ शक्ति ने पुष्पवर्षा से किया भव्य स्वागत ,निजी आवास खटीमा नगरा तराई रवाना होंगे  सीएम, सोमवार को देवीधुरा बग्वाल मेले का करेंगे उद्घाटन।

Post Top Ad