लखनऊ : (मानवी मीडिया) हयात होटल के सामने 20 साल के युवक का शव मिला है। युवक का शव नाले में पड़ा देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई। प्रारंभिक जांच में हयात होटल के सामने नाले में शव मिला।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 12 बजे विभूति खंड स्थित हयात होटल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव नाले में पड़ा था। आसपास से गुजर रहे लोगों की नजर से उस पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके से पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान सार्थक मिश्रा (20) पिता दीपेंद्र मिश्रा के रूप में हुई। वह आलोक नगर त्रिवेणी नगर का रहने वाला है।
पुलिस शव के पास से मिले आधार से परिजनों से संपर्क कर उन्हें बुला लिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सार्थक डीएलएफ माय पैड में अपने दोस्त के ऑफिस ओएलएक्स में दूसरी एनिवर्सरी में आया था। वहां पर 10 मिनट रूका फिर शाम 7:40 बजे रेपिडो बुक करने की बात कहकर वहां से निकल गया। मोबाइल चलाते हुए नाला पार कर रहा था। तभी उसका पैर स्लीप हो गया और वो नाले में गिर गया। उसके चेहरे के नीचले हिस्से और सिर में चोट के निशान भी मिले हैं। जिसके कारण वो बाहर नहीं निकल पाया और पानी में डूबने से मौत हो गई। सार्थक का मोबाइल भी नाले में ही मिला है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह का पता चल पाएगा।
ये हयात के सामने का नाला है, जहां पर शव मिला है। दोस्त की पार्टी बताकर घर से निकला पिता दीपेंद्र ने बताया कि सार्थक शिया कॉलेज में बीए सेकेंड ईयर का छात्र था। दो भाई-बहन में छोटा था। शुक्रवार को सार्थक घर से दोस्त के पार्टी बताकर निकला था। दो कार से लड़के लेने आए थे। पार्टी में मौजूद लड़कों का कहना है कि 10 मिनट में निकल गया था। जबकि वो 6:30 बजे घर से निकला था और 7:40 पर निकलते हुए दिखा। फुटेज और आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर सार्थक की मौजूदगी डीएलएफ में मिली है। मामले में पिता ने हत्या की आशंका जताई है, हालांकि नामजद किसी को नहीं किया है।