लखनऊ (मानवी मीडिया) आज दिंनाक 27-8-24 को नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में संभव जनसुनवाई का कार्यक्रम नगर निगम लखनऊ द्वारा उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमे नगर आयुक्त महोदय द्वारा 27 समस्याओ को संभव जनसुनवाई के माध्यम से सुना गया और 9 प्रकरण का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करवाया गया। शेष प्रकरण को सम्बंधित अधिकारी को शिकायतकर्ता से वार्ता करते हुए गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के आदेश दिए गए।
संभव जनसुनवाई का कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को नगर आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है। संभव को अगर विस्तृत रूप से समझा जाये तो इसका अर्थ कुछ इस प्रकार है:- SAMBHAV- Systemic Administrative Mechanism for Bringing Happiness and Value.
मंत्री नगर विकास अरविन्द शर्मा के निर्देशानुसार इस प्रक्रिया को आम जन की सुविधा के दृष्टिगत आयोजित करवाया जाता है। जिससे जन समस्याओं का ससमय निस्तारण करवाकर संतुष्टि एवं समदृष्टि लायी जा सके।
प्रत्येक मंगलवार की भांति इस बार दिवस अधिकारी के रूप में अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, नोडल अधिकारी संभव जनसुनवाई डॉ. अभिनव वर्मा एवं उप नगर आयुक्त रश्मि भारती तथा, कर निर्धारण अधिकारी दिव्यांशु पाण्डेय उपस्थित रहे।