बांग्लादेशी छात्रों के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बड़ी पहल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 6, 2024

बांग्लादेशी छात्रों के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की बड़ी पहल


वाराणसी : (मानवी मीडिया) बांग्लादेश में आरक्षण के विषय पर शुरू आंदोलन इतना हिंसक हो गया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ के निकला पड़ा। बांग्लादेश के राजनीतिक और सामाजिक हलचल का असर अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे बांग्लादेशी छात्रों पर भी पड़ रहा है। बीएचयू के अंतरराष्ट्रीय छात्रावास में रह रहे करीब 200 छात्र अपने देश की स्थिति को देख कर चिंतित है।

ऐसे में काशी हिंदू विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन बांग्लादेशी छात्रों को लेकर बड़ी पहल की है। विश्वविद्यालय प्रशासन उन छात्रों को भी स्थिति सामान्य होने तक हॉस्टल में रहने की इजाजत दे दी है। बांग्लादेश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए इन छात्रों के लिए एक बड़ी राहत है। छात्रावास में रह रहे इन छात्रों में अपने देश की स्थिति को देखते हुए प्रार्थन कर रहे है कि जल्द से स्थिति सामान्य हो। साथ ही आंदोलन में मारे गए लोगों के लिए छात्रावासों ने परिसर में ही कैंडल मार्च भी निकाला।

Post Top Ad