लखनऊ : (मानवी मीडिया) शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की प्रतिमा का अनावरण सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे। यह प्रतिमा बुद्धेश्वर चौराहा स्थित पुल के नीचे स्थापित की गई है। कैप्टन अंशुमान सिंह 19 जुलाई को सियाचीन में शहीद हुए थे। हाल ही में उन्हें कीर्ति चक्र से सम बता दें कैप्टन अंशुमान सिंह सियाचिन ग्लेशियर में एक हेल्थ ऑफिसर के रूप में तैनात थे। 19 जुलाई 2023 को शॉर्ट सर्किट के कारण भारतीय सेना के गोला-बारूद में आग लग गई थी। जिसमें कई जवान फंस गए थे।
फंसे लोगों को बचाते समय वो शहीद हो गए थे। शहीद होने से पहले उन्होंने चार से पांच व्यक्तियों को सफलतापूर्वक बचाया था। लखनऊ के बुद्धेश्वर चौराहे पर लगाई गई शहीद कैप्टन अंशुमान की प्रतिमा। यूपी सरकार ने दिया था 50 लाख का मुआवजा योगी आदित्यनाथ ने शहीद अंशुमान सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी।
उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद अंशुमान सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की थी। AFMC किया था क्वालीफाईपढ़ाई के बाद अंशुमान का चयन आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे में हुआ था। वहां से MBBS करने के बाद कैप्टन अंशुमान सिंह सेना के मेडिकल कोर में शामिल हुए थे। पत्नी स्मृति पेशे से इंजीनियर हैं और उनके माता-पिता स्कूल के प्रधानाचार्य हैं। आगरा मिलिट्री हॉस्पिटल में ट्रेनिंग के बाद वहीं अंशुमान की तैनाती हो गई थी।