अंबिकापुर : (मानवी मीडिया) चरित्र शंका पर एक युवक ने शराब के नशे में पत्नी को लकड़ी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र की है। पत्नी 10 अगस्त की रात को देर से घर पहुंची थी। वजह पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया तो दोनों के बीच विवाद हो गया था।
इसी बीच सो रही पत्नी के सिर व पीठ पर लकड़ी से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसने मौत के घाट उतार दिया। दोनों के बीच प्रेम संबंध था तथा पिछले 5 साल से पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। उनके 2 बच्चे भी हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।