महाराष्ट्र : (मानवी मीडिया) ठाणे जिले में दो बच्चियों से छेड़ाछाड़ की घटना के हंगामा मच गया। आक्रोशित लोगों ने स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन कर रेल की पटरी पर जाकर जाम लगा दिया। जिससे लोकल सहित कई ट्रेनें बाधित हो गई है। बताया जा रहा है कि बालिकाओं के साथ सफाई कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी। ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय में मंगलवार को ठेकेदार के अंडर में काम करने वाले एक सफाई कर्मचारी ने दो बच्चियों के साथ छेड़छाड़ कर दी। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों सहित शहरवासियों ने आक्रोशित होकर स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आक्रोशित लोग रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और पटरी पर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि बदलापुर में नर्सरी में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई कर्मचारी ने छेड़छाड़ की है।
जिसके चलते मंगलवार को परिजनों सहित सभी पैरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ करने के साथ ही शहर में बैनर पोस्टर लेकर रैली निकाली। इसके बाद रेलवे स्टेशन पहुंचकर पटरी पर जाम लगा दिया। जिससे कई ट्रेन बाधित हो गई। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया। पुलिस ने आरोपी स्वीपर को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना 14 अगस्त की है। पीड़ित बच्चियों के घरवालों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने में भी कोई मदद नहीं की। इस मामले में जांच के लिए एसआईटी की टीम गठित कर दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाएंगे। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।