कोलकाता रेप-हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए बोले पीएम मोदी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 15, 2024

कोलकाता रेप-हत्याकांड की ओर इशारा करते हुए बोले पीएम मोदी


कोलकाता (मानवी मीडिया) : भारत को स्वतंत्र हुए 77 साल पूरे हो चुके हैं. इसी के साथ आज देश में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है.इस अवसर पर पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से तिंरगा फहराया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का मुद्दा उठाया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बलात्कार जैसा पाप करने वालों में डर पैदा करना बहुत जरूरी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आज लाल किले से एक बार फिर अपना दर्द व्यक्त करना चाहता हूं. एक समाज के तौर पर हमें महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के बारे में गंभीरता से सोचना होगा, इसके खिलाफ आक्रोश है. मैं इस आक्रोश को महसूस कर सकता हूं. देश को, समाज को, राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना होगा, महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच हो,

 इन राक्षसी कृत्यों को अंजाम देने वालों को जल्द से जल्द सख्त सजा मिले. ये विश्वास जगाने के लिए जरूरी है. समाज से मैं यह भी कहना चाहूंगी कि जब महिलाओं पर बलात्कार और अत्याचार की घटनाएं होती हैं तो उस पर व्यापक चर्चा होती है, लेकिन जब ऐसी राक्षसी प्रवृत्ति के व्यक्ति को सजा दी जाती है तो वह खबरों में नहीं दिखती, बल्कि एक कोने तक ही सीमित रहती है समय की मांग है कि सजा पाने वालों पर व्यापक चर्चा की जाए ताकि यह पाप करने वाले समझें कि इससे फांसी होती है, मुझे लगता है कि यह डर पैदा करना बहुत जरूरी है.’

Post Top Ad