डीसीपी आफिस व थाने में पत्रकार की पिटाई का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, August 23, 2024

डीसीपी आफिस व थाने में पत्रकार की पिटाई का आरोप, उच्चस्तरीय जांच की मांग


लखनऊ : (मानवी मीडिया) आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने लखनऊ के पत्रकार सत्य प्रकाश भारती की डीसीपी (पूर्वी) शशांक सिंह के निर्देशों पर 17 अगस्त 2024 को उनके कार्यालय तथा थाना गोमतीनगर में पिटाई के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। सत्य प्रकाश भारती के अनुसार वे एक प्रकरण में डीसीपी का पक्ष जानने उनके कार्यालय गए थे, जहां उनके साथ अभद्रता की गई उनके द्वारा इसकी रिकॉर्डिंग की गई इस पर डीसीपी ने उनका मोबाइल छिनवाकर उसे फॉर्मेट करवा दिया।

 उन्हे थाना गोमतीनगर भेजकर उनकी पिटाई कराई गई और 6-7 घंटे थाने में रखा गया। सत्य प्रकाश की तबीयत खराब होने पर उनका गोमतीनगर स्थित नोवा अस्पताल और फिर मेट्रो ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू में इलाज कराया गया। दरोगा रणजीत सिंह ने उनके मित्र विकास मिश्रा को बुलाया और रात लगभग 2:30 बजे उन्हें एसीपी विभूतिखंड कार्यालय ले जाकर शांति भंग के प्रकरण में जमानत दी गई। सत्य प्रकाश के पास अस्पताल की रसीद और फोटो सहित तमाम साक्ष्य हैं। अमिताभ ठाकुर ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

Post Top Ad