छतरपुर : (मानवी मीडिया) 21 अगस्त को सिटी कोतवाली थाने पर 300-400 लोगों ने मिलकर जमकर पथराव किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया था। आदेशानुसार 100 लोगों पर FIR दर्ज किया गया, जबकि 250 अनजान लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। इसी बीच भीड़ का नेतृत्व करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष शहजाद अली के आलीशान महलनुमा घर को बुलडोजर से धराशाई कर दिया गया। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र के नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान रामगिरी महाराज ने पैगंबर मोहम्मद और इस्लाम के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हुआ था। हालांकि, उन्होंने बयान पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के संबंध में दिया था। बता दें कि मामले पर महाराष्ट्र के कई जिलों में धर्मगुरू के खिलाफ केस दर्ज किए गए है। विवादित बयान के संबंध में ही छतरपुर कोतवाली थाने पर ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंचे लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था। जिसमें कई सारे पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। कईओं को सिर, हाथ-पैर पर चोट आई थी।