दो लड़कियों ने एसी मैकेनिक विकास को फांसा, गोमतीनगर से किया किडनैप - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 18, 2024

दो लड़कियों ने एसी मैकेनिक विकास को फांसा, गोमतीनगर से किया किडनैप


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडियालखनऊ में एक युवक को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। गोमतीनगर इलाके से बदमाशों ने शुक्रवार की शाम को एक युवक को किडनैप कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने छोड़ने के एवज में उसकी मां से 50 हजार रुपये फिरौती मांगी। कार में बैठाकर उसे शहर में घुमाते रहे और रकम मंगवाने के लिए उसे पीटते रहे। घरवालों से सूचना पाकर पुलिस की टीमें सक्रिय हुईं और दो युवतियों समेत पांच किडनैपर्स को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सोशल मीडिया पर विदेशी लड़कियों की फोटो लगाकर लुभावने ऑफर देकर युवाओं को जाल में फंसाकर उन्हें अगवा करते हैं। 

उसके बाद उनके घरवालों से रकम वसूलते हैं। ग्वारी गांव निवासी नीलम गौतम ने गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनके बेटे विकास (18) को शुक्रवार की शाम करीब छह बजे कार सवारों ने किडनैप कर लिया है। विकास एसी मकैनिक है। अपहरणकर्ता उन्हें कॉल कर बेटे को छोड़ने के एवज में उनसे 50 हजार रुपये फिरौती मांग रहे हैं। गोमतीनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई। अपहरणकताओं को दबोचने के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की गईं।छानबीन के दौरान सीसीटीवी फुटेज से सामने आया कि अपहरणकर्ताओं ने 1090 चौराहे से उसे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (यूपी 32 एचएच 9756) से किडनैप किया है। वह विकास को 1090 चौराहे से कार से सामाजिक परिवर्तन स्थल, पॉलिटेक्निक चौराहा, निशातगंज पुल होते हुए सीतापुर रोड पर ले गए। 

वहां फौजी ढाबे के पास से उसे बलेनो कार में शिफ्ट कर लिया और गाड़ी लखनऊ की ओर वापस मोड़ ली।इस दौरान वह लोग फिरौती की रकम मंगवाने के लिए युवक को मारते-पीटते भी रहे। फौजी ढाबे से वापस होते ही पुलिस की टीमें सक्रिय हुईं और गोमतीनगर इलाके में सहारा फ्लाईओवर के पास पहुंचते ही कार रोक ली गई। उसमें मौजूद विकास को सकुशल मुक्त करवाकर पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए किडनैपर्स में बाराबंकी के तक्किन टोला निवासी फैसल अली, बरेली के इज्जतनगर स्थित ओल्ड लोको कॉलोनी निवासी देश दीपक, बरेली के पटेलनगर निवासी अविनाश मेहरोत्रा और पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा की दो लड़कियां शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो भी बरामद किया है। पुलिस ने किडनैपर्स को जेल भेज दिया है।

Post Top Ad