एक ही बार में हिमाचल में छह जगह फटे बादल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, August 1, 2024

एक ही बार में हिमाचल में छह जगह फटे बादल


शिमला : (मानवी मीडिया
 हिमाचल प्रदेश में बुधवार रात तेज बारिश के बीच छह स्थानों पर बादल फटे। इस कारण 53 लोग लापता हो गए। तीन लोगों की मौत हुई व एक व्यक्ति घायल है। प्रदेश में यह पहली बार है, जब एक साथ छह स्थानों पर बादल फटे हैं। शिमला जिले का समेज गांव बादल फटने से पूरी तरह तबाह हो गया। 

गांव के 27 घरों में से कुछ बह गए और कुछ मलबे में दब गए। इन घरों में रह रहे 36 लोग लापता हैं। गांव में एक स्कूल, डिस्पेंसरी, बिजली प्रोजेक्ट और दो ट्रांसफार्मर भी थे, जो पानी के साथ बह गए। समेज में छह मेगावाट क्षमता के एसेंट हाइड्रो प्रोजेक्ट को नुकसान हुआ है। शिमला जिले के रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गानवी गांव में बादल फटने से चार मकान व दो पुल बह गए। हालांकि, इन घरों में रहने वाले लोग सुरक्षित हैं।

Post Top Ad