लैटिन अमेरिकी और कैरीबियाई देशों के साथ साझेदारी के नए अवसर तलाश रहा भारत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 20, 2024

लैटिन अमेरिकी और कैरीबियाई देशों के साथ साझेदारी के नए अवसर तलाश रहा भारत


नई दिल्ली (मानवी मीडिया)विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा लैटिन अमेरिका और कैरीबियाई क्षेत्र के पांच देशों के दौरे पर हैं। विदेश राज्य मंत्री का पदभार संभालने के बाद मार्गेरिटा की यह पहली आधिकारिक विदेश यात्रा है। वह आपसी हित के नए क्षेत्रों में भारत की साझेदारी को विकसित करने और सहयोग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पांच देशों की यात्रा पर हैं।

उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत 16 अगस्त को डोमिनिकन गणराज्य से की थी, जहां उन्होंने राष्ट्रपति लुइस अबिनैडर के लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इसके अलावा राज्य मंत्री ने विदेश मंत्री रॉबर्टो अल्वारेज से भी मुलाकात की, जिस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-डोमिनिकन गणराज्य संबंधों के विविध पहलुओं पर गहन चर्चा की। मार्गेरिटा ने यहां भारतीय प्रवासियों के साथ संवाद भी किया।

इसके बाद मार्गेरिटा 17-19 अगस्त के बीच ग्वाटेमाला और अल साल्वाडोर की यात्रा पर रहे। उन्होंने ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो एरेवालो से मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच मौजूदा सहयोग को मजबूत करने तथा भारत और ग्वाटेमाला के बीच सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर सार्थक बातचीत की।

राज्य मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा ग्वाटेमाला के विदेश मंत्री कार्लोस रामिरो मार्टिनेज से मुलाकात की। व्यापार एवं निवेश, तकनीकी एवं विकास साझेदारी, बुनियादी ढांचे के विकास और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सहायता के क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के तरीकों पर उपयोगी चर्चा हुई।

मार्गेरिटा ने ग्वाटेमाला के उद्योग मंडल, कृषि, वाणिज्यिक, औद्योगिक और वित्तीय संघों की समिति (सीएसीआईएफ) के सदस्यों से मुलाकात की और भारत के साथ संभावित सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा राज्य मंत्री ने अल साल्वाडोर में राष्ट्रपति नायब बुकेले और विदेश मंत्री एलेक्जेंड्रा हिल टी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। विदेश मंत्रालय के अनुसार, मार्गेरिटा 20-22 अगस्त के बीच पनामा और 23-24 अगस्त के बीच त्रिनिदाद और टोबैगो की आधिकारिक यात्रा करेंगे।

(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

Post Top Ad