नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से बाहर रह सकती हैं, क्योंकि उन्होंने तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है। उनके कोच जसपाल राणा ने यह जानकारी दी। 22 की मनु ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीते।
जसपाल राणा ने पीटीआई वीडियो से कहा, मुझे नहीं पता कि वह अक्टूबर में होने वाले विश्व कप में खेलेंगी या नहीं क्योंकि वह तीन महीने का ब्रेक ले रही हैं। उन्होंने कहा, वह लंबे समय से कड़ी मेहनत कर रही है तो यह नॉर्मल ब्रेक है। निशानेबाजी विश्व कप दिल्ली में 13 से 18 अक्टूबर के बीच होगा। जसपाल ने कहा कि ब्रेक के बाद वे 2026 एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों पर काम करेंगे।
मैं भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं
पेरिस में दो पदक जीतने वाली भारत की अनुभवी पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने कहा, हम सभी पदक जीतने के लिये काफी मेहनत करते हैं । लेकिन अगर भविष्य में दो से अधिक पदक एक ही ओलंपिक में जीत पाती हूं तो यह शानदार होगा। कड़ी मेहनत करके भविष्य में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य है । उन्होंने ओलंपिक समापन समारोह से लौटने के बाद कहा, मैं भविष्य में भारत के लिए और ओलंपिक पदक जीतना चाहती हूं।
श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध
पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में मनु समापन समारोह में अनुभवी हॉकी गोलकीपर पी आर श्रीजेश के साथ भारत की ध्वजवाहक थीं। उन्होंने कहा, यह जीवन में एक बार मिलने वाला अनुभव था। मैं इसके लिये शुक्रगुजार हूं और इसे ताउम्र याद रखूंगी। श्रीजेश भैया के साथ मेरा बहुत अच्छा संबंध है। मैं उन्हें बचपन से जानती हूं । वह काफी दोस्ताना, मददगार और विनम्र रहते हैं । उन्होंने मेरे लिये समापन समारोह में काम बहुत आसान कर दिया।