उपरोक्त कार्यक्रमों के शान्तिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाते रहने में एसोसिएशन के प्रान्तीय सहित समस्त मण्डलीय पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका एवं उत्तरदायित्व है। प्रयागराज, वाराणसी, देवीपाटन, आजमगढ़ (मण्डलीय कार्यकारिणी का पूर्ण गठन प्रचलित है) एवं गोरखपुर मण्डल में नव निर्वाचित मण्डलीय कार्यकारिणी / सदस्यों द्वारा तथा शेष मण्डलों में भूतपूर्व मंडलीय कार्यकारिणी द्वारा आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान किया जा रहा है। आमसभा की बैठक में पारित प्रस्ताव के कम में 05 नव निर्वाचित मण्डलीय कार्यकारिणी के अतिरिक्त शेष 13 मंडलों में आन्दोलन को नेतृत्व प्रदान करने एवं लोकतांत्रिक तरीके एवं शान्तिपूर्ण ढंग से आगे बढ़ाने हेतु निम्नवत् संयोजकों को नामित एवं अधिकृत किया जाता है तथा इनसे अपेक्षा की जाती है कि ये अपने देखरेख में नवीन कार्यकारिणी का भी गठन कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि इन संयोजको में से कोई मण्डलीय कार्यकारिणी में पदाधिकारी हेतु इच्छुक हो तो वह भी नियमानुसार भण्डलीय कार्यकारिणी हेतु निर्वाचित / चयनित हो सकता है
सभी 18 मण्डलों के नव निर्वाचित कार्यकारिणी/ संयोजक मण्डल से यह भी अपेक्षित है कि वह अपनी तात्कालिक मांगो जनपद हरदोई में बिना किसी पूर्व अनुमति के एवं कथाकथित ऑडियों क्लिप की जॉच किए बिना ही दो पूर्ति निरीक्षकों के विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराने तथा बिना संसाधन दिए श्रम विभाग से सम्बन्धित श्रमिकों के डाटा/राशन कार्ड सम्बन्धी कार्य किए जाने के बावजूद जनपद हमीरपुर के पूर्ति निरीक्षकों का वेतन रोके जाने एवं उन्हें विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने तथा पूर्व से 24 लम्बित मांग / समस्याओं-यथा कैडर रिव्यू कराया जाना एवं वेतन विसंगति का निवारण, वाहन भत्ता/प्रवर्तन वाहन, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / क्षेत्रीय विपणन अधिकारी/निरीक्षकों को कार्यालय स्टाफ व भौतिक संसाधन, रिक्त पदों को जनहित / कार्यहित में तत्काल भरा जाना, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/क्षेत्रीय विपणन अधिकारी के पद को उपयोगी बनाया
ग्रामीण क्षेत्र में पी०डी०एस० में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी / उप जिलाधिकारी का भी उत्तरदायित्व निर्धारण, खाद्य प्रकोष्ठ को समाप्त किया जाना, ए०सी०पी० स्वीकृत किया जाना, समय से मेडिकल रिम्बरर्समेंट स्वीकृत किया जाना, विभागाध्यक्ष स्तर से सीधे तहसील/खाद्य क्षेत्र में तैनाती / स्थानान्तरण किया जाना, स्थानान्तरण को पारदर्शी बनाया जाना, कार्मिकों के 20 वर्षो से लम्बित स्थायीकरण की कार्यवाही को पूर्ण कराया जाना, लम्बे समय से लम्बित अनुशासनिक कार्यवाहियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराया जाना, खरीद नीति घोषित करते समय साप्ताहिक अवकाश दिया जाना, क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों के पद को राजपत्रित प्रतिष्ठा प्रदान किया जाना एवं सी०एम०आर० कन्ट्रोल आर्डर जारी कराये जाने आदि सम्बन्धी मांगो को वर्षों से लम्बित रखने एवं संसाधन विहीनता के बावजूद नित्य नये तरीके से उत्पीड़न / शोषण के सम्बन्ध में आपस में प्रतिदिन विचार गोष्ठी भी करेंगे। साथ ही आमसभा में पारित प्रस्ताव के अनुसार राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उसके अध्यक्ष, जे०एन० तिवारी के नेतृत्व में जनपद लखनऊ के हजरतगंज स्थित गाँधी प्रतिमा पर दिनाँक 31.08.2024 को विशाल मोमबत्ती जुलूस, जो जी०पी०ओ० पार्क हजरतगंज से सायंकाल 7.30 बजे प्रारम्भ होगा, के आयोजन की तैयारी एवं इस मोमबत्ती जुलूस में प्रतिभागियों की सूची मण्डलीय पदाधिकारियों/ संयोजक मण्डल द्वारा जनपदवार प्रान्तीय कार्यकारिणी को दिनाँक 27.08.2024 तक उपलब्ध कराया जायेगा। साथ ही परिषद के घोषित आन्दोलनात्मक कार्यक्रम, जिसके अन्तर्गत दिनाँक 25.10.2024 को जनपद लखनऊ में भारी संख्या में उपस्थित होकर प्रदर्शन किया जाना है, के सम्बन्ध में भी निरन्तर तैयारी जारी रखेंगे।