मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गयी, जो निम्नवत है:-
कार्यक्रम:-
मंगला आरती प्रातः 4:30 बजे
तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे
गुरु पूजा प्रातः 7:30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे
अविरल कीर्तन प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक
संध्या आरती सायं 7:00 बजे
प्रवचन सायं 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक
महा अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक
छप्पन भोग रात्रि 11:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक
महा आरती मध्य रात्रि 12:00 बजे
1. दोपहर 12:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक महा अभिषेक ( दूध दही घी शहद व 1008 तीर्थों के जल से श्री राधा कृष्ण का महा अभिषेक मंदिर में होगा)।
2: सांस्कृतिक कार्यक्रम शाम 05:00 बजे से सांस्कृतिक पंडाल में सम्पन्न होंगे।
*A- विशेष प्रस्तुति - पद्मश्री श्रीमती मालिनी अवस्थी जी , भारतीय लोक गायिका द्वारा गायन*
B- वैदिक एवं प्रहलाद गुरुकुल के बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुतियाँ
C- IGF Group (Iskcon Girls Forum) द्वारा भजन एवं नृत्य की प्रस्तुतियाँ की जायेंगी।
D- IYF Group (Iskcon Youth Forum) द्वारा नाट्य प्रस्तुति।
E- शिक्षण संस्थानों के बच्चों द्वारा भजन, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुतियाँ
3 - जरी मोती मणि माणिक की विशेष पोशाक वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित से श्री श्री राधा रमण बिहारी जी का श्रंगार किया जायेगा ।
4 -इस्कॉन, भक्त मंडली द्वारा अविरल कीर्तन प्रातः 09:30 से शाम 06:30 तक होगा।
5 -"KAUN BANEGA KRISHNA DEVOTEE" - Quiz Show, Presented by Prahlad Gurukul.
उक्त कार्यक्रम के विजेता भक्तों को मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी स्वयं पुरस्कार के साथ सम्मानित करेंगे।
*नन्द उत्सव*
6 - दिनांक: 27 अगस्त 2024 को दोपहर 01:30 बजे नंद उत्सव विशेष रूप से 5 दही हांडियों के साथ भव्यता से मनाया जाएगा।
7 - दिनांक:27 अगस्त 2024 को नंद उत्सव एवं श्रील प्रभुपाद जी की 128 वीं व्यास पूजा आविर्भाव महोत्सव के दिन 256 तरह के भोग अर्पित होंगे एवं विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर 02:00 बजे से हरि इच्छा तक चलेगा।
8 - जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में अनिल सिंह, एमoडीo एपको इंफ़्राटेक प्राoलिमिटेड एवं संजय सेठ, बिल्डर एवं राज्यसभा सदस्य के साथ-साथ गरिमामयी अतिथि होंगे:- बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री, उoप्रoसरकार, केशव प्रसाद मौर्या, उप मुख्यमंत्री, उoप्रoसरकार, स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री, उoप्रo सरकार, ए0के0 शर्मा, ऊर्जा मंत्री, उoप्रoसरकार, जयवीर सिंह, पर्यटन मंत्री, उoप्रo सरकार, संदीप सिंह, बेसिक शिक्षा मंत्री, उoप्रo, सरकार एवं अन्य गणमान्य अतिथि गण उपस्थित रहेंगे
9 - मंदिर के कार्यक्रमों को आप सभी भक्त गण लाइव देख सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें मंदिर का फेसबुक पेज लाइक करें -
https://www.facebook.com/iskcontemplelucknow/
https://www.facebook.com/aparimayshyam/
जूम मीट को ज्वाइन करें ID : 81097984237 Pass code 2021
YouTube आईडी -
https://youtube.com/@AparimayShyam