बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 5, 2024

बांग्लादेश में तख्तापलट हुआ


नई दिल्ली : (मानवी मीडिया) बंगलादेश में कोटा (आरक्षण) को लेकर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच सोमवार को सेना के तख्तापलट के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा। देश में जारी हिंसक प्रदर्शन हसीना के आधिकारिक आवास गणभवन तक पहुंच गया, जिससे उनकी जान को खतरा पैदा हो गया। वह प्रदर्शनकारियों के गणभवन पहुंचने से पहले ही देश छोड़कर रवाना हो गयीं। उन्होंने भारत में शरण ली है। सूत्रों के अनुसार, शेख हसीना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयर बेस पर लैंड कर गया है। शाम 5:36 बजे विमान हिंडन एयरबेस पर लैंड किया। एयरफोर्स के वरिष्ठ अधिकारियों ने शेख हसीना का स्वागत किया। शेख हसीना को ले जा रहे C 130J विमान को हिंडन में उतरने के लिए प्राथमिकता दी गई है। 

शेख हसीना के भारत से लंदन की ओर रवाना होने की संभावना है। वहीं बांग्लादेश में हिंसा के मद्देनजर भारत और बांग्लादेश के बीच ट्रेन सेवा सस्पेंड कर दी गई है रिपोर्टों के अनुसार, सेना प्रमुख जनरल वकर-उज-जमां ने सभी दलों की भागीदारी से अंतरिम सरकार के गठन की घोषणा की है। बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, हम अंतरिम सरकार बनाएंगे, देश को अब हम संभालेंगे। आंदोलन में जिन लोगों की हत्या की गई है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा। जानकारी मिली है कि हसीना  ने सेना प्रमुख को अपना इस्तीफा सौंपा है। ढाका ट्रिब्यून में जनरल जमां के हवाले से कहा गया है, हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ सार्थक चर्चा के बाद देश में अंतरिम सरकार बनाने का फैसला किया है। हम स्थिति को सुलझाने के लिए अब राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन से बात करेंगे। सेना प्रमुख ने विरोध के नाम पर सभी तरह की हिंसा को रोकने का आह्वान किया और कहा कि नयी सरकार भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के दौरान हुई सभी मौतों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगी। 

Post Top Ad