लड़के ने मेरा रेट पूछा, क्‍या यही है योगी का इंसाफ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 6, 2024

लड़के ने मेरा रेट पूछा, क्‍या यही है योगी का इंसाफ


नोएडा : (मानवी मीडियादिल्‍ली से सटे नोएडा में मनचलों के हौसले बुलंद हैं। सेक्‍टर 38 में मौजूद गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर खड़ी एक युवती का रोत हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती कुछ युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा रही है। रोते हुए युवती कहती है- 'एक लड़के ने मेरा रेट पूछा। मैं यहां अपने हसबैंड और देवर के साथ खड़ी थी। पुलिस हमारी सुन नहीं रही है। क्‍या यही है योगी का इंसाफ? क्‍या यही नोएडा हाइटेक सिटी है?'वीडियो में युवती कह रही है- 'पुलिसवाले मौके पर आए। इस पर लड़के दबदबा दिखाने लगे कि मेरे मामा डीएसपी हैं।

मैंने उनसे कहा कि डीएसपी मामा हैं तो क्‍या हुआ। इन लड़कों ने मेरा रेट पूछा। इस बात पर किस हसबैंड या किस देवर को गुस्‍सा नहीं आएगा। पुलिस ने हम लोगों को बाहर भेज दिया जबकि उन लड़कों को अपने पास बैठाकर उनकी बात सुन रही है। हमारी कोई शिकायत नहीं सुनी जा रही है। यही है न्‍याय? यही है योगी का इंसाफ? नोएडा हाइटेक सिटी है।' इतना कहकर युवती फफक-फफक कर रो पड़ती है।वहीं, पुलिस ने बताया कि गार्डन गैलेरिया मॉल में सोमवार रात दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस जीआईपी चौकी ले गई। दोनों पक्ष से लिखित शिकायत मांगी गई पर उन्‍होंने देने से इन्‍कार कर दिया। दोनों पक्षों ने आपस में समझौता करने की बात की और अपने घर लौट गए। सभी लोग गौर सिटी के रहने वाले हैं।

Post Top Ad