मुंबई : (मानवी मीडिया) भारत के बड़े निजी बैंकों में से एक, एक्सिस बैंक ने डिजिटल भुगतान में अग्रणी संगठन वीज़ा के साथ मिलकर ‘प्राइमस’ नाम का एक अल्ट्रा-प्रीमियम क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। प्राइमस को खास तौर पर रिच क्लास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। सुपर-प्रीमियम कार्ड प्राइमस, एक्सिस बैंक के चुनिंदा अल्ट्रा-हाई नेट वर्थ वाले एक्सिस बैंक के ग्राहकों को केवल आमंत्रण के जरिये उपलब्ध होगा।
एक्सिस बैंक और वीज़ा की यह नई पेशकश खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए बनाई गई है, जिनकी नेट वर्थ बहुत ज्यादा है। यह कार्ड शानदार सुविधाएं और अनुभव देकर एक नया मानक स्थापित करेगा। इस पेशकश के तहत, खासतौर पर अमीर ग्राहकों के लिए कई सुविधाएं दी गई हैं। इनमें विशेष यात्राएं, उनकी जरुरत के अनुसार तैयार की गई यात्रा योजनाएं, प्राइवेट जेट की सुविधा, सहयात्री के लिए टिकट, खास उत्पाद लॉन्च, संगीत समारोह और निजी कला प्रदर्शनियों जैसे लग्जरी अनुभव प्रदान किए गए हैं।
प्राइमस को नई दिल्ली और मुंबई में चुनिंदा ग्राहकों के लिए ‘एक्सिस बैंक प्राइमस सोइरी’ में पेश किया गया था। ‘प्राइमस – द रेयरेस्ट मेटल’ के लॉन्च के मौके पर आयोजित शानदार समारोह में भारत के कॉर्पोरेट जगत की मशहूर हस्तियां और अन्य जाने-माने लोग मौजूद रहे।
एक्सिस बैंक के ग्रुप एग्जीक्यूटिव और हेड- एफ्लुएंट बैंकिंग, रिटेल एसेट्स, कार्ड्स एंड पेमेंट्स, अर्जुन चौधरी ने प्राइमस के लॉन्च के मौके पर कहा, “बैंक के विकास को बढ़ावा देने के लिए समृद्ध ग्राहकों को अपने क्लाइंट पोर्टफोलियो में शामिल करना हमारी रणनीति का एक मुख्य हिस्सा है।
हमने ‘बरगंडी प्राइवेट’ के साथ विशेष सेवाएं पेश की हैं, और हमारे पास समृद्ध ग्राहकों की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कई प्रीमियम क्रेडिट कार्ड उत्पाद भी हैं। प्राइमस के लॉन्च के साथ, हम भारत के सबसे खास वर्ग के लिए विशेष सुविधा, पर्सनलाइज्ड कंसीयर्ज, लग्जरी रिवॉर्ड्स और विशेष अनुभवों के साथ उनकी अपेक्षाओं से बढ़कर सेवा प्रदान कर सकेंगे।”