प्रयागराज : (मानवी मीडिया) जहां कई प्रदेशों में पिछले 15 दिनों से बारिश के अते पते नहीं है। वहीं यूपी में जोरदार बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा यमुना खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। कई जिलों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं। निचली बस्तियों में रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दे दी है। मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले तीन दिनों में लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, गोंडा, प्रतापगढ़, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, पीलीभीत, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या आदि जिलों में भारी बारिश की संभावना है। यहां 20 से 22 अगस्त तक तीन दिन जोरदार बारिश होगी। क्योंकि एक बार फिर मौसम में बदलाव होने जा रहा है। अब फिर से चारों तरफ पानी ही पानी हो जाएगा।
34 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने अलर्ट किया है कि अगले तीन दिन में प्रदेश के करीब 34 जिलों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम बारिश होगी। इससे नदी नालों में बाढ़ आने के साथ ही डेमों के गेट खोलने की जरूरत भी पड़ेगी। इस कारण निचली बस्तियों में रहने वाले लोग, डूब क्षेत्र में आनेवाले लोग अलर्ट रहें। वे कुछ दिनों के लिए सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं। ताकि अचानक विपरित स्थिति बनने पर किसी प्रका जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर है। क्योंकि पहाड़ों पर हो रही बारिश के कारण लगातार जल स्तर बढ़ता जा रहा है। यहां खतरे का निशान 84 मीटर है। मौसम विभाग ने 20 अगस्त से 22 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में इन नदियों में भी जल स्तर काफी हद तक बढ़ने की संभावना है। इसलिए मौसम विभाग द्वारा आमजन को अलर्ट किया जा रहा है। ताकि किसी प्रकार की विपरित परिस्थति नहीं बने।