सोना तस्करी का 'सेफ जोन' बना लखनऊ एयरपोर्ट - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2024

सोना तस्करी का 'सेफ जोन' बना लखनऊ एयरपोर्ट


लखनऊ : (मानवी मीडिया) चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को 63 लाख रुपए का सोना पकड़ा गया। स्मगलिंग करके यह गोल्ड मस्कट से लाया जा रहा था। चोरी को छिपाने के लिए तस्कर ने सोने को क्रीम के डिब्बे में छिपा दिया था। पैसेंजर मस्कट से फ्लाइट संख्या WY 0261 से लखनऊ पहुंचा था। एयरपोर्ट की स्पेशल टीम ने यात्री पर शक किया और जब जांच की गई तो उसके पास से 850 ग्राम सोना जब्त किया गया। भारतीय बाजार में इस सोने की कीमत करीब 63 लाख रुपए आंकी गई है।​​​वहीं, एयरपोर्ट अधिकारियों का मानना है कि मैन पॉवर की कमी के कारण हम सभी संदिग्धों को ट्रैस नहीं कर पा रहे हैं। यही वजह है कि मिडिल ईस्ट से तस्करी का सोना बाया लखनऊ रूट आसानी से स्मगल किया जा रहा है। चार दिन पहले भी लखनऊ एयरपोर्ट पर 68 लाख का सोना पकड़ा गया था। सोना पिघलाकर बेल्ट में छिपायाएयरपोर्ट चार दिन के अंदर यह दूसरी घटना है, जब सोना पकड़ा गया है। चार दिन के अंदर करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए का माल पकड़ा जा चुका है। 

इससे पहले बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया था। चेकिंग के दौरान यात्री के जींस में लगे बेल्ट से सोना बरामद हुआ। वह गोरखपुर का रहने वाला है। तस्करी का सोना लेकर पैसेंजर फ्लाइट नंबर FD146 से बैंकॉक से आया था। तस्कर ने गोल्ड को पिघलाकर उसका पेस्ट बनाया और बेल्ट में छिपा दिया, लेकिन एयरपोर्ट सिक्योरिटी की आंख में धूल नहीं झोंक पाया। मिडिल ईस्ट के देशों से हो रही तस्करीएयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, भारत में ज्यादातर सोना सऊदी, मस्कट, दुबई, बैंकॉक से आ रहा है। हाल ही में कुछ सोना पकड़ा गया, जो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की रिफाइनरी का था। तस्कर म्यांमार के रास्ते बांग्लादेश होते हुए सड़क मार्ग से भी भारत में सोना तस्करी कर रहे हैं। यह सोना यूपी से होकर दूसरे राज्यों तक जाता है। अधिकारियों का कहना है कि इतनी कड़ी चौकसी के बावजूद महज 10 से 15 फीसदी सोना ही पकड़ में आता है। लखनऊ एयरपोर्ट पर अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी बताई जा रही है। 

लखनऊ एयरपोर्ट पर स्टाफ की कमीएयरपोर्ट प्रशासन से जुड़े एक अफसर ने बताया कि मौजूदा समय में लखनऊ एयरपोर्ट पर जितने यात्रियों का आना-जाना है, उसके हिसाब से कस्टम विभाग के पास मैन पावर नहीं है। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कम हैं। ऐसे में कई बार चाहते हुए भी उतनी सक्रियता नहीं हो पाती है। अधिकारी ने नाम न छापने के शर्त पर बताया कि इंस्पेक्टर और स्पेशल टीम की संख्या बढ़ाए बिना तस्करों के गैंग को पूरी तरह से नहीं रोका जा सकता है। हालांकि विभाग ने सक्रियता दिखाई है। हर महीने करीब 3 करोड़ रुपए से ज्यादा की तस्करी को रोका जा रहा है। यह भी पढ़ें लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 68 लाख का सोना:जींस की बेल्ट में छिपाया था, बैंकॉक की फ्लाइट से आया था यात्री लखनऊ एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री के पास से 68 लाख का सोना पकड़ा गया है। कस्टम अधिकारियों को शक हुआ तो यात्री को रोका। चेकिंग की तो यात्री के जींस के बेल्ट से सोना बरामद किया। कस्टम ने यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यात्री गोरखपुर का रहने वाला बताया जा रहा है

Post Top Ad