कोलकाता : (मानवी मीडिया) आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ हुए हत्या और बलत्कार के मामले में डॉक्टर्स का विरोध प्रर्दशन जारी है. इस बीच बुधवार (14 अगस्त) की देर रात भीड़ के एक जुट ने अस्पताल परिसर में घुसकर खूब तोड़फोड़ मचाई. पुलिस के सामने कई गाड़ियों को और बैरिगेड को तोड़ा दिया गया. अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 9 लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.
मामले को लेकर कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत कुमार गोयल ने कहा, ‘कृपया अफ़वाहें न फैलाएं. हम हर चीज की जांच कर रहे हैं. हम वहां मौजूद हर व्यक्ति से लगातार पूछताछ कर रहे हैं. पहली रात को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यहां थे और उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की थी. सिर्फ अफवाहें फैलाकर और नागरिकों में अविश्वास पैदा करके, मुझे लगता है कि शहर का नुकसान हुआ है,
विनीत गोयल का नहीं. आपको CBI से पूछना चाहिए कि इन चार दिनों में अधिकारियों ने जिस तरह का काम किया है और शहर ने उसके बदले जो उन्हें दिया है, वह उनके लिए मनोबल गिराने वाला है.’ आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार-हत्या की घटना के खिलाफ डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन के बीच भीड़ द्वारा परिसर में प्रदर्शन स्थल, वाहनों और सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ की गई.