उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) यूपी की ब्यूरोक्रेसी में अक्सर बदलाव देखे जाते हैं. इसी बीच बुधवार (22 अगस्त) को यूपी की राजनीति में एक बार फिर बदलाव आया है. जहां 9 अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. बता दें कि इन अधिकारियाें में आगरा से लेकर प्रतापगढ़ तक कई अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा तीन अफसरों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई .
इसमें IAS के. विजयेंद्र पांडियन को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है इसमें शामिल है- आयुक्त एवं निदेशक, उ०प्र० राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, आयुक्त एवं निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, आदि विभाग. वहीं IAS मनिष्ती एस. को वित्त विभाग के सचिव पद पर नियुक्ति किया गया है और अरविंद सिंह को भूमि व्यवस्था आयुक्त के रूप में जिम्मेदारी मिली है.जिन 9 आईएएस अफसरों का ट्रासंफर हुआ है उसमें IAS एम. अरुन्मोली को उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण, IAS राम्या आर को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव, IAS अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव, IAS मुकेश चंद्र को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच के रूप में नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा IAS नवनीत सेहारा को उ.प्र. सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक, IAS अंकिता जैन को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, IAS प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ और IAS दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा IAS अनीता यादव , उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा तथा संभागीय खाद्य निरीक्षक को फिलहाल प्रतीक्षारत रखा गया है.