उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया) एक बार फिर आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए हैं. ये सभी रेलवे स्टेशन लखनऊ मंडल के हैं. सभी स्टेशनों के नाम संतों, स्वतंत्रता सेनानियों और स्थानीय आश्रमों के नाम पर रखा गया है. उत्तर रेलवे की की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि कासिमपुर हॉल्ट अब जायस सिटी के नाम से जाना जाएगा.
इसके अलावा जायस को गुरु गोरखनाथ धाम, मिसरौली को मां कालिकन धाम, बनी को स्वामी परमहंस, निहालगढ़ को महाराजा बिजली पासी, अकबरगंज को मां अहोरवा भवानी धाम, वारिसगंज को अमर शहीद भाले सुल्तान और फुरसतगंज को तपेश्वरनाथ धाम के नाम से जाना जाएगा. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कासिमपुर हॉल्ट रेलवे स्टेशन का नाम कासिमपुर गांव के नाम पर रखा गया है, जो स्टेशन से काफी दूर है. इसलिए इसका नाम जायस सिटी रखने का प्रस्ताव किया गया. चूंकि प्रमुख गुरु गोरखनाथ धाम आश्रम जायस रेलवे स्टेशन के पास है, इसलिए यह प्रस्ताव रखा गया कि स्टेशन का नाम बदलकर आश्रम के नाम पर रखा जाए.