साधु भेष में 4 युवकों को पकड़ा , लात-जूतों से पीटा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 10, 2024

साधु भेष में 4 युवकों को पकड़ा , लात-जूतों से पीटा


लखनऊ : (मानवी मीडिया) ग्रामीणों ने साधु भेष में घूम रहे 4 युवकों को पकड़ लिया। चोरी का आरोप लगाकर चप्पल, हाथ, लात और जूतों से पीटा। चारों हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। कहने लगे कि हमने चोरी नहीं की है। दुकानदार ने झूठा आरोप लगाया है, लेकिन गांव वाले उन्हें पीटते रहे। पिटाई का वीडियो भी बनाया। बाद में चारों को पुलिस को सौंप दिया। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के गंगाखेड़ा गांव का है। गांव वालों ने पिटाई का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। दुकानदार को टीका लगाकर किया बेहोशग्रामीण राम विलास ने बताया- शुक्रवार सुबह चारों साधु के भेष में महुराकला गांव की एक दुकान पर पहुंचे। 

दुकानदार को अपनी बातों में उलझाया। उसे टीका लगाकर 1100 रुपए लिए। फिर नशीला प्रसाद खिलाया, दुकानदार के बेहोश होते ही दुकान से सरसों की 3 बोरियां कार में रखीं। गल्ले से कैश निकाला और फरार हो गए। पुलिस ने चारों की कार से चोरी का सामान बरामद किया। इसी वाहन से सामान थाने पहुंचाया गया। शनिवार को दूसरे गांव पहुंचे साधु भेषधारीशनिवार सुबह चारों पड़ोस के गंगाखेड़ा गांव में पहुंचे। लोगों ने उन्हें देखते ही पहचान लिया और पकड़कर बैठा लिया। दुकानदार को फोन कर बुलाया। दुकानदार ने भी चारों को पहचान लिया। इसके बाद गांव वालों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। गांव वालों ने कहा- चारों साधु के भेष में घूमते हैं और भोले-भाले लोगों और महिलाओं को बातों में उलझाकर पैसे ऐंठते हैं।


Post Top Ad