रामपथ से 3800 स्ट्रीट लैंप चुरा ले गए चोर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 14, 2024

रामपथ से 3800 स्ट्रीट लैंप चुरा ले गए चोर


अयोध्या : (मानवी मीडिया)
 सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हुआ है। भक्ति पथ और राम पथ पर लगे 3,800 से ज़्यादा स्ट्रीट लैंप चोरी हो गए हैं। इनकी कीमत 50 लाख रुपये से ज़्यादा बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

यह मामला 9 अगस्त को राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। अयोध्या विकास प्राधिकरण से रामपथ और भक्ति पथ पर लाइटिंग लगाने का ठेका लेने वाली यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स ने अयोध्या पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी को मई में ही चोरी का पता चला था, लेकिन उन्होंने 9 अगस्त को शिकायत दर्ज कराई।

इस रामपथ पर कुल 6,400 बांस के खंभे लगे हुए थे। भक्ति पथ पर 96 प्रोजेक्टर लाइटें लगाई गई थीं। 19 मार्च तक वहां सभी लाइटें थीं। लेकिन 9 मई को जब जांच की गई तो उनमें से कुछ लाइटें गायब पाई गईं। अब तक यहां से कुल 3,800 बांस की लाइटें और कुल 36 प्रोजेक्टर अज्ञात चोर चुरा ले गए हैं।

राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही अयोध्या में काफी कुछ बदल गया है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक वहां विकास कार्य हुए हैं। इसके बाद 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया था। अब वहां हर दिन लाखों श्रद्धालु आते हैं और रामलला के दर्शन करते हैं।

Post Top Ad