पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, चलती ट्रेन से कूदे 30 यात्री - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, August 11, 2024

पंजाब मेल में आग लगने की अफवाह, चलती ट्रेन से कूदे 30 यात्री


शाहजहांपुर(मानवी मीडिया)- शाहजहांपुर में पंजाब मेल एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। इस बीच यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं 50 किमी/घंटे की स्पीड से चल रही ट्रेन से करीब 30 यात्री कूद गए। जिस कारण 20 यात्री घायल हो गए और 6 की हालत गंभीर बनी हुई है।

दरअसल, पंजाब मेल (ट्रेन नंबर-13006) अमृतसर से हावड़ा जा रही थी। बरेली में रुकने के बाद ट्रेन शाहजहांपुर के लिए रवाना हुई। करीब 60 किमी चलने के बाद ट्रेन बहगुल नदी के पुल के करीब पहुंची। तभी किसी यात्री का हाथ आग बुझाने वाले इक्विपमेंट पर लग गया। इक्विपमेंट गैलरी में गिर गया, जिससे उसकी नॉब निकल गई और आग बुझाने वाला केमिकल निकलने लगा। ये देखकर यात्रियों को लगा कि ट्रेन में आग लग गई है। फिर कोच में भगदड़ मच गई। यात्री एक-दूसरे को रौंदते हुए दूसरे गेट की तरफ भागने लगे। जिस वक्त कोच में यह सब हो रहा था, आधी ट्रेन बहगुल नदी के पुल पर पहुंच गई थी। गेट पर खड़े यात्री चलती ट्रेन से कूद गए और 30 फीट नीचे आकर गिरे।

ट्रेन रुकते ही चालक और गार्ड ने कोच की जांच की। सब कुछ ठीक निकला। करीब 45 मिनट तक ट्रेन कटरा स्टेशन के पास बहगुल नदी के पुल पर खड़ी रही। इसके बाद ट्रेन को शाहजहांपुर के लिए रवाना किया गया।

Post Top Ad